अम्बिकापुर@बारिश में न बने जलजामाव की स्थिति इस लिए नाली का निमार्ण तिव्र गति पर

Share


अम्बिकापुर,24 जून 2023 (घटती-घटना)। बारिश से निपटने के लिए नगर निगम क्षेत्र में नाली व सडक़ का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 वार्ड के मेन रोड से गिता रवि के घर तक नाली का निर्माण चल रहा है। वार्ड के पार्षद फौजिया बाबर इदरीसी ने बताया कि काफी समय से नाली निर्माण को लेकर वार्डवासियों की मांग थी। पिछले बारिश में वार्ड में जलजमाव की स्थिति निर्मित होने से वार्डवासियों को काफी परेशानी हुई थी। इसे ध्यान में रखते हुए इस बारिश में नाली का निर्माण काफी तेज गति से चल रहा है। लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद के पहल पर 4 लाख की लागत से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य को कराने में गीता रवी, सादीक खान, बाबर इदरीसी, मोनू खान, सुरेंद्र रवि की भूमिका महत्वपूर्ण है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply