Breaking News

अम्बिकापुर@पुरानी रंजिश पर पंच पति को उतार दिया था मौत के घाट

Share

अम्बिकापुर 24 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। लखनपुरर थाना क्षेत्र के लहपटरा में 17 नवंबर की सुबह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के समीप सड़क पर पंच पति की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने घटना के 8 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर मृतक के सिर पर डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पीपरखाड़ निवासी अजय राजवाड़े उम्र 30 वर्ष पंच पति था। मृतक अजय राजवाड़े 16 नवंबर की दोपहर बाइक से अपने दोस्त के साथ अंबिकापुर गया था। यहां से अपने दोस्त के घर वापस आया। इसके बाद पुन: दोस्त की बाइक लेकर गांव में ही कहीं निकला था। इसके बाद वह रात को वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल एक दिन पूव कहीं गुम हो जाने के कारण परिजन को उसके बारे में पता नहीं चल पाया। दूसरे दिन 17 नवंबर की सुबह लहपटरा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के समीप सड़क पर उसकी लाश मिली। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना लखनपुर की टीम अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच लहपटरा अखरा टिकरापारा निवासी सत्यनारायण राजवाड़े उर्फ सुदुर राजवाड़े के घटना दिनांक के बाद से गांव से बाहर होने की जानकारी मिली। साथ ही मुखबिर से पता चला कि पूर्व में मृतक व सत्यनारायण के बीच रंजिशवश कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सत्यनारायण सूरजपुर में घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने सूरजपुर में घेराबंदी कर सत्यनारायण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रंजिशवश डंडे से हमला कर अजय की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply