अमेरा (लहपटरा) सोसाइटी (समिति)में रासायनिक खाद नहीं दिए जाने तथा धान की राशि का भुगतान कम किए जाने को लेकर
लखनपुर,23 जून 2023 (घटती-घटना)। विकासखंड के ग्राम लहपटरा स्थिति अमेरा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित के पंजीकृत किसानों को रासायनिक खाद बीज नहीं दिए जाने तथा धान की राशि का भुगतान कम किए जाने को लेकर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी के मुताबिक अमेंरा आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित में पंजीकृत किसान मनमोहन, विजेश्वर,रामटहल, अमेशिया, बिहारी सिंह, सहित अन्य किसानों ने बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमेरा (लहपटरा)में हम किसान ऋण के माध्यम से खाद क्रय करने हेतु वर्ष 2022 में परमिट कटवाइए थे। परंतु आज दिनांक तक किसानों को समिति प्रबधक द्वारा रसायनिक खाद का वितरण नहीं किया गया और धान बिक्री किए जाने पर धान की राशि से खाद का ऋण की वसूली कर ली गई।
जिसे लेकर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह के मार्ग दर्शन में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और खाद दिलाए जाने अथवा ऋण वसूली की गई राशि को वापस दिलाये जाने की मांग करते हुए मामले में सूक्ष्म जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
वहीं गौरतलब बात यह है कि फर्जी केसीसी और धान खरीदी के दौरान घोर लापरवाही करते हुए लगभग 30 लाख का हेरा-फ़ेरी किया गया था और मोके से उठाव में धान कम पाये जाने पर तत्कालीन समिति प्रबंधक सहित तीन लोगों के ऊपर लखनपुर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के आरोप में अपराध दर्ज किया गया था।
किसान कांग्रेस जिला महामंत्री सत्येंद्र राय ने इस संबंध में बताया कि लंबे समय से किसानों से शिकायत मिल रही थी कि फर्जी तरीके से केसीसी बनाकर पैसा का आहरण कर लिया जा रहा है। पिछले सत्र में आधा दर्जन से अधिक किसानों का खाद परमिट कटा हुआ था। समिति प्रबंधक ने समिति में खाद समाप्त होने की बात कहते हुए समिति में खाद आने पर वितरण करने का आश्वासन किसानों को दिया था। परंतु किसानों को खाद का वितरण नहीं किया गया और उन्ही किसानो द्वारा धान बिक्री करने पर ऋण की वसूली गई। समिति प्रबंधक के द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी किया गया है इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
सत्येंद्र राय
किसान कांग्रेस जिला महामंत्री