अम्बिकापुर 24 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के आह्वान पर बुधवार को राष्ट्र व्यापी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित अम्बिकापुर में भी कैट सरगुजा के द्वारा किया गया। ई- कामर्स के अमेजन कंपनी के द्वारा मध्यप्रदेश के भिंड में गांजा बेचते हुए पकड़ा गया है जिसमें मध्यप्रदेश सरकार ने कंपनी के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है। लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया गया है। अमेजन के द्वारा प्रतिबंधित रसायन की आपूर्ति कश्मीर में आतंकी संगठनो को किया गया था जिससे बम बनाकर पुलवामा में हमला किया गया था जिसमे हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। उक्त सभी संदर्भों को केंद्रीय सरकार को अवगत कराने तथा विदेशी ई- कामर्स कंपनियों को देश में प्रतिबंधित करने का मांग सभी व्यापारियों के द्वारा किया जा रहा है। गुलाम भारत में विदेशी कंपनियों ने भारत में व्यापार करने आये थे और देश को गुलाम बना लिए थे ठीक उसी तरह से विदेशी ई- कामर्स कंपनियों के द्वारा देश में घुसपैठ किया जा रहा है और पुरे व्यापार को अपने कब्जे में किया जा रहा है। वर्तमान समय में देश के छोटे व्यवसायियों का व्यापार बंद होने के कगार पर आ गया है तथा करोड़ो भारतीय बेरोजगार हो रहे हैं। देश में प्रतिबंधित सामानों की आपूर्ति इन कंपनियों के द्वारा कि जा रही है तथा किसी भी नियम कानून को नहीं मान रहे हैं। उक्त सभी मांगो को आज माननीय प्रधानमंत्री जी ज्ञापन पत्र के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा गया है। आज के धरना प्रदर्शन में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल प्रदेश मंत्री पंकज गुप्ता जिला अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, फिरोज फिरदौसी,अमीत अग्रवाल, मुकेश शर्मा, बिनु जसवानी, उपेंद्र गुप्ता, शुभम अग्रवाल , मुकेश शर्मा एवं अन्य व्यापारी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …