अम्बिकापुर@बारिश में आपात स्थिति से निपटने नगर निगम तैयार,टास्कफोर्स का गठन

Share

अम्बिकापुर,23 जून 2023 (घटती-घटना)। बारिश पूर्व तैयारियों के लिए नगरनिगम के निर्माण, आवास और पर्यावरण सलाहकार समिति की बैठक श्रम कल्याण मण्डल अध्यक्ष और लोक निर्माण विभाग प्रभारी शफी अहमद की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जलजमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी का बेहतर प्रबन्ध और नए क्षेत्रों को पहचान कर वहां एहतियातन व्यवस्था की समीक्षा हुई। लोक निर्माण विभाग प्रभारी ने जिन क्षेत्रों में आवासीय मकान बने हैं और वहां सडक़ और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हुई है वहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मुरम, स्टोन डस्ट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक टास्कफोर्स का गठन कर 24 घण्टे एलर्ट मोड़ पर रखा जाएगा। यह टीम सभी तरह के संसाधनों से लैस रहेगी। सभी पार्षदों से अपने वार्ड की निचली बस्तियों और अविकसित कालोनियों में विशेष ध्यान देने कहा गया है। निगम एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी करेगी। बैठक में निगम क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों, ट्रांसपोर्ट नगर, नगर निगम का नया कर्यालय भवन, विद्युत विस्तार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण, व्यवसायिक काम्प्लेक्स निर्माण के लिए भूमि आबंटन, अवैध प्लाटिंग में भवन अनुज्ञा, स्ट्रीट लाइट का विस्तार और मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास, चौक चौराहों के सुंदरीकरण के सम्बंध में चर्चा हुई। बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य पार्षदगण और नगर निगम का तकनीकी अमला मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply