Breaking News

सूरजपुर@गोदाम में लगे भीषण आगजनी में रेस्क्यू का कार्य जारी, आग पर काबू पाने में 25 दमकल से भी ज्यादा लगा पानी

Share


सूरजपुर 22 जून 2023 (घटती-घटना)। दूसरे दिन भी ग्राम ऊंचडीह स्थित गोदाम में लगे भीषण आगजनी के मामले में रेस्क्यू का कार्य जारी है गुरुवार को क्रेन के सहारे दीवाल को तोड़ आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है जिले के ग्राम ऊंचडीह स्थित पशु व मछलियों के चारा गोदाम में मंगलवार की आधी रात आग लग गई थी । देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। गोदाम मालिक की सूचना पर सूरजपुर, एसईसीएल व सरगुजा जिले की दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरु किया। आग बुझाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा, लेकिन आग ने इतना रौद्र रूप धारण कर लिया है कि 30 घंटे बाद भी रेस्क्यू का काम जारी है। अब तक 50,60 दमकल से भी ज्यादा पानी लग चुका है। आग बुझाने के दौरान करंट की चपेट में आकर एक दमकलकर्मी भी झुलस गया,था उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आग से लाखों रुपए का पशु चारा स्वाहा होने की बात सामने आ रही है। ग्राम ऊंचडीह स्थित विराट साल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में भारी मात्रा में पशु चारा का भंडारण किया गया था। गोदाम में आग लगने की सूचना मंगलवार की रात 2 बजे बसदेई पुलिस द्वारा गोदाम मालिक अशोक अग्रवाल को दी गई। सूचना मिलते ही गोदाम मालिक व गोदाम में कारोबार संचालन करने वाले विशाल सॉल्वेंट के आशीष मित्तल वहां पहुंचे। इस दौरान गोदाम के अंदर भीषण आग लग चुकी थी।
आग की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ नगर सेना के जवान तथा जिले के अलावा एसईसीएल एवं सरगुजा जिले की 5 दमकल वाहन अग्निशमन दल की टीम के साथ मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल की टीम करीब 30घंटे से आग को नियंत्रित करने मशक्कत कर रही है। 2 जेसीबी मशीनों के जरिए गोदाम की दीवार को तोडक़र आग बुझाने का प्रयास जारी है साथ ही दूसरे दिन क्रेन मंगाकर । नगर सेना के कमांडेंट एवं जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता एवं फायरमैन विकास शुक्ला के नेतृत्व में पूरी टीम आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुटी है। बुधवार की दोपहर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने एसडीएम रवि सिंह व तहसीलदार वर्षा बंसल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिय थे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे गुरुवार की रात 8 बजे तक रेस्क्यू का काम जारी था।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply