अम्बिकापुर,22 जून 2023 (घटती-घटना)। एनसीसी रायपुर ग्रूप एवं 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के मार्गदर्शन में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ रिजवान उल्ला के संरक्षण में और महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के निर्देशन में आज दिनांक 22.06.2023 को महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।जिसमें एसडी और एसडबल्यू कैडेट्स ने रैली निकालकर शहरवासियों को नशामुक्ति से संबंधित संदेश का प्रसारण किया।
