अम्बिकापुर@झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करना पड़ा महंगा,युवती की गई जान

Share


अम्बिकापुर,22 जून 2023 (घटती-घटना)। जशुपर जिले के गुमचा में एक झोला छाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही युवती बेहोश हो गई। तबियत बिगडऩे पर झोला छाप डॉक्टर आनन फानन में निजी वाहन कर युवती को परिजन के साथ इलाज के लिए अंबिकापुर भेज दिया। यहां परिजन उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय पूर्णिमा यादव पिता ललित यादव जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सुलेशा पाठ की रहने वाली थी। पूर्णिमा को कुछ दिनों से सर्दी-खांसी के कारण कमजोर हो गई थी। बुधवार को इसके पिता गुमचा इलाज के लिए एक झोला छाप डॉक्टर के पास ले गया था। यहां चिकित्सक द्वारा पूर्णिमा के पिता को बताया गया कि आपकी लडक़ी को काफी कमजोरी है। इसे इंजेक्शन लगाना पड़ेगा। डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही युवती की तबियत विगड़ गई और बेहोश हो गई। इसके बाद झोला छाप डॉक्टर आनन फानन में रूपये और वाहन की वयवस्था कर अंबिकापुर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया लेकिन रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई। उधर परिवार वालो ने युवती को मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मिशन अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
युवती के मौत के बाद इसके पिता ने झोला छाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता का कहना है कि इंजेक्शन लगाते ही मेरी बेटी की तबियत विगड़ गई थी। जबकि इससे पहले मेरी बेटी की तबियत ठीग था। मेरे साथ बैंक गई थी। बैंक का काम खत्म करने के बाद मेरी बेटी दवा खरीदने के लिए बोली। इसके बाद मैं गुमचा में ही एक झोला छाप डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंचा था। मृतका के पिता ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply