अम्बिकापुर,22 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राकेश सिंह ने प्रेसवार्ता कर जनपद सीईओ एसएन तिवारी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया है। जिला महामंत्री राकेश सिंह का आरोप है कि राजनीतिक रसूख के दम पर जनपद सीईओ एसएन तिवारी विगत 6 वर्षों से सरगुजा जिले में पदस्थ है। जबकि ये पहले ऐसे जनपद सीईओ हैं जिन्हें अंबिकापुर और लुंड्रा जनपद कार्यालय का प्रभार दिया गया है। इस कार्यकाल के दौरान जनपद सीईओ ने कई भ्रष्टाचार के कारनामे को अंजाम दिया है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राकेश सिंह ने दस्तावेज के आधार पर उच्च अधिकारियों से शिकायत कर जनपद सीईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर चुके है। बावजूद इसके जिले में 6 वर्षों से पदस्थ जनपद सीईओ एसएन तिवारी के खिलाफ कार्रवाई तो दूर अब तक एक भी प्रकरणों में जांच तक नहीं बैठी है। वहीं अब राकेश सिंह का कहना है कि यदि 15 दिनों के भीतर भ्रष्टाचार के कई मामलों में संलिप्त जनपद सीईओ एसएन तिवारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करेंगे साथ ही थाने में प्राथमिक भी दर्ज करवाएंगे।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …