अब 15 रुपए में मिलेगा ताजा खाना
नई दिल्ली,21 जून 2023 (ए)। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब ट्रेनों में सफर कर रहे साधारण श्रेणी के यात्रियों को भी सस्ता और ताजा खाना मिलेगा। इसके लिए यात्रियों को 15 रुपये देने होंगे। यात्रियों को खाने में पूरी-सब्जी और अचार दिया जाएगा। यह सुविधा रेल डिवीजन फिरोजपुर के नौ रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है। दरअसल, रेलवे ने ट्रेनों में सफर कर रहे साधारण श्रेणी के यात्रियों को सस्ता एवं ताजा खाना उपलब्ध करवाने की सुविधा शुरू की है। मानक के अनुसार इस खाने के पैकेट में 175 ग्राम पूरी (7 पूरी), 150 ग्राम सब्जी और अचार होता है। इसकी कीमत प्रति पैकेट 15 रुपये रखी गई है। खास बात ये है कि खान-पान स्टाल की लगातार निरिक्षण अधिकारियों एवं वाणिज्य निरीक्षकों की ओर से की जा रही है। वही रोजाना उच्चाधिकारियों की ओर से इसका अवलोकन किया जा रहा है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …