अम्बिकापुर,21 जून 2023 (घटती-घटना)। भू-जल स्तर बढ़ाने हेतु वर्षा जल संचयन (वाटर हार्वेस्टिंग) के संबंध में भाजपा पार्षद मधुसुदन शुक्ला ने निगम आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि शहर के भूमिगत जल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा भवन अनुज्ञा देते समय वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण हेतु अमानत राशि जमा कराई जाती है। यदि भवन निर्माण करने वाले व्यक्ति द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण नहीं किया जाता है, तो नगर निगम के द्वारा जमा अमानत राशि से उनके भवन में वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण कर सकती है। नगर निगम द्वारा भवन अनुज्ञा देने के पश्चात् भवन निर्माण अधिकारी को यह देखना चाहिए कि संबंधित व्यक्ति द्वारा भवन में वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण किया जा रहा है कि नहीं। शहर में वर्षा का जल संरक्षित करने रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की योजना कागजों तक सीमित रह गई है। उन्होंने निगम आयुक्त से आग्रह किया है कि 150 वर्ग मीटर से कम भू-खण्ड पर निर्मित मकान पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का प्रावधान किया जाये, कालोनाईजर द्वारा निर्मित सभी कॉलोनियों में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का प्रावधान करते हुए इसके लिए कठोर कानून बनाया जाए, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फिजियों मीटर लगाया जाए, जिससे वाटर लेबल की जानकारी समय-समय पर मिल सके।
