कोरबा,20 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के हृदय स्थल ट्रांसपोर्ट नगर के मुख्य मार्ग में स्थित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बीते दिन इलेक्टि्रकल शॉर्ट सर्किट से कई दुकानों के जल जाने से जहां व्यापारियों को लाखो का नुकसान हुआ वही 17 से अधिक लोग घायल हो गए एवं तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई । इस घटना के संज्ञान में आने पर राजस्व मंत्रीजयसिंह अग्रवाल ने तत्काल पेंड्रा मरवाही दौरे को बीच में ही छोड़कर देर शाम कोरबा पहुंचे और उन्होंने स्वयं मौका मुआयना कर हालातों की जानकारी लेते हुए घायलों से मिलने मेडिकल कॉलेज अस्पताल, न्यू कोरबा हॉस्पिटल और श्वेता नर्सिंग होम गए जहां भर्ती घायलों से उनका कुशल क्षेम जाना। इस घटना में जिन तीन लोगों ने विकराल आग के कारण अपनी जिंदगी समर्पित कर दी ऐसे मृतकों के परिजनों से भी राजस्व मंत्री ने मुलाकात की । इस दौरान जयसिंह अग्रवाल ने घटना को अत्यंत कष्टदायक बताया एवं जल्द से जल्द इस घटना में घायल लोगों एवं उन तीन व्यक्तियों जो इस दुखमयी घटना में अपनी जान गंवाई हैं को शासन की ओर से सहायता राशि प्रदान करने की बात कही।
Check Also
अंबिकापुर@एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरगुजा बना जनरल चैंपियन
Share अंबिकापुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। चतुर्थ राज्य स्तरीय एकलव्य आदर्श विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का गुरुवार …