अंबिकापुर,20 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला की प्रतिभाशाली व उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल खिलाड़ी प्रियंका पैकरा छाीसगढ़ राज्य की प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार श्रीनगर, जम्मू- कश्मीर सम्मलित हुई। जहां राष्ट्रीय स्तर पर ड्रॉप रोबॉल कोचिंग व रेफरी सेमिनार आयोजित था। यह सेमिनार का आयोजन भारतीय ड्रॉप रोबॉल संघ के व जम्मू कश्मीर ड्रॉप रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह बताया कि यह सेमिनार में सरगुजा जिला से पहली बार प्रियंका पैकरा सम्मलित हुई। इस सेमिनार के लिए प्रियंका पैकरा को आर्थिक मदत ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन आफ सरगुजा के अध्यक्ष इंजी. सोमनाथ सिंह द्वारा किया गया। साथ ही यह बताया कि इस खेल प्रियंका पैकरा कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेली है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रियंका पैकरा अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। ड्राप रोबॉल एसोसिएशन आफ सरगुजा के सचिव रजत सिंह ने इस बड़ी उपलçध पर बधाई दी और प्रियंका पैकरा का इस सेमिनार सम्मलित होकर आने पर सरगुजा जिला में इस खेल बारिकियों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …