अम्बिकापुर,@स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया हमर क्लिनिक का उद्घाटन,लोगों तक आसान स्वास्थ्य सुविधा पहुंचना शासन का उद्देश्य

Share

अम्बिकापुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा सोमवार को हमर क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। स्थानीय गांधीनगर स्थित मुक्ति पारा शासकीय होम्योपैथी चिकित्सा केंद्र का उन्नयन किया गया। जिसके पश्चात अमर क्लीनिक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मुक्तिपारा का उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव द्वारा किया गया। गौरतलब है कि अंबिकापुर नगर निगम में यह तीसरा हमर क्लीनिक है। इससे पहले हमर क्लीनिक गोधनपुर एवं हमर क्लिनिक बौरीपारा का उद्घाटन भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया जा चुका है। मोहल्ले के नजदीक लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलध हो सके, इसी उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा हर हमर क्लीनिक की शुरुआत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में कुल 14 हमर क्लिनिक क्लीनिक शुरू किए जाने हैं जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक हमर क्लीनिक में एक एमबीबीएस चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक एएनएम, एक एमपीडल्यू मेल, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक क्लास 4 की भर्ती की जावेगी। यह संस्था डे केयर के रूप में कार्य करेगी जहां पर लगभग 114 तरह की दवाइयां निशुल्क प्राप्त होंगी एवं 16 तरह की पॉइंट ऑफ केयर लैस जांच सुविधाएं उपलध होंगी। ऐसे जांच जो वहां पर नहीं हो पाते उनका सैंपल लेकर हमर लैब में भेजा जाएगा, जहां से उनकी रिपोर्टिंग की जावेगी। इस कार्यक्रम में महापौर डॉ अजय तिर्की, एमआईसी सदस्य द्वितेंद मिश्रा, पार्षद मंजूषा भगत, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ केडी मिश्रा, डॉ आयुष जयसवाल, डॉ अमीन फिरदौसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply