कुसमी@भाजपा जिलाअध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं ने दर्शन किया झारखंड

Share


राज्य में स्थित महादेव का पवित्र धाम टांगीनाथ धाम की


कुसमी,19 जून 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी शहर से करीब 70 से75 किलोमीटर की दूरी पर भगवान शंकर का पवित्र धाम टांगीनाथ धाम जो की झारखंड राज्य के गुमला जिले के जंगली क्षेत्र के एक पहाड़ में बसा हुआ है, जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल के साथ साथ जिले के कई भाजपा नेता गण भगवान के दर्शन करने गए थे भगवान से प्रदेश एवं जिलेवासीयो की खुशहाली की मांग की है,दरसल भगवान शिव का यह एक ऐसा धाम है जहां पर लोगो की भगवान के प्रति आस्था काफी है लोगो की मान्यता है यह है की यहां पर भक्तो की मन की मुराद भी पूरी होती है और महाशिवरात्रि को मेला का भी आयोजन होता है झारखंड राज्य के अलावा छाीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के लोग भी इस दिव्य धाम के दर्शन करने जाते है,समय के साथ साथ धीरे धीरे इस धाम के प्रति लोगो की आस्था काफी बढ़ गई है इसलिए अब भक्त सालो भर भगवान के दर्शन करने जाते रहते है बताया जाता है की शिव के इस दिव्य धाम में भगवान परशुराम ने भगवान शिव की तपस्या की थी और अपना फरसा छोड़ दिया था जो आज भी मंदिर के पास खुले आसमान में जमीन में गड़ी हुई है वही काफी संख्या में शिवलिंग और अन्य देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियां भी है, वही इस दिव्य धाम में फरसे के बारे में यह भी बताया जताया है की कई लोग फरसे को देखकर आश्चर्य चकित भी होते है की सालो भर खुले में फरसा रहने के बाउजुद भी फरसे में कभी जंग नही लगता है,और भक्त फरसे की पुजा अर्चना भी करते है, टांगीनाथ बाबा के नाम से क्षेत्र में प्रख्यात भगवान शिव के धाम में भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, राम लखन पैकरा, संजय जायसवाल, दिनेश पैकरा,आशीष केशरी, जितेंद्र श्रीवास्तव, सोमनाथ भगत, अनिल दुबे, आनंद जायसवाल,सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता गण भी दर्शन करने गए हुए थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply