सूरजपुर@21 जून को हर घर आंगन योग थीम पर होगा आयोजन

Share

जिला स्तरीय आयोजन स्टेडियम ग्राउंड में होगा

सूरजपुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर को नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 21 जून योग दिवस को समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थाओं, विकासखंड, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग प्रदर्शन समयानुसार प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजन किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। योग दिवस के दिन स्कूली छात्र-छात्राएं भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग प्रदर्शन के लिए शामिल होंगे। नगरीय निकायों एवं विकासखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुखों को अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply