–ओंकार पाण्डेय –
सूरजपुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिका क्षेत्र की मुख्य मार्गों पर मवेशियों का 7 जमावड़ा यातायात के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी इस मार्ग के विभिन्न गांव व शहरी क्षेत्र में सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। शहर की मुख्य सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगे रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन नगर पालिका परिषद सूरजपुर के द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पशुपालक भी लापरवाह बने हुए हैं। अपने मवेशियों को दिन-रात खुला छोड़ देते हैं, जो सड़कों पर विचरण करते रहते हैं। राज्य सरकार ने हर ग्राम पंचायतों में गोठान का निर्माण कराया है, जहां ऐसे मवेशियों को रखने की व्यवस्था की गई है। लोग अपने घरों में मवेशियों के पालने को झमेला समझने लगे और धीरे-धीरे गांव में मवेशियों की संख्या घटने लगी। किसान जहां पहले बैल व भैंसा से हल जोतते थे और कृषि कार्य में भी इसका उपयोग किया जाता था। परंतु अब इस ट्रैक्टर के युग में बड़े-बड़े किसान भी बैल या भैसा रखना छोड़ ट्रैक्टर से खेती करने लगे हैं। बावजूद इसके अभी भी हर गांव में बड़ी संख्या में मवेशी पालन करते हैं। चारागाह पर अतिक्रमण कर मकान आदि बनाए जा रहे हैं, जिसके कारण मवेशी इधर-उधर भटकते रहते हैं। मवेशी विचरण के लिए गांव की चरागाह की तलाश करते हैं, लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण मजबूरन मुख्य सड़क पर ही विचरण करने लग जाते हैं। सूरजपुर के मुख्य मार्ग पर जहां-तहां सड़क पर मवेशियों का झुंड देखा जा सकता है।
अभियान औपचारिकता मात्र ही रह गया
मवेशियों को संरक्षित करना, फसलों को मवेशियों से बचाना और गोबर से कुदरती खाद बनाना इसका मकसद है। साथ ही गांवों में पशुपालक अपने मवेशियों को खुले में न छोड़े। इसके लिए भी रोका छेका अभियान के तहत व्यवस्था की गई है। क्योंकि सड़कों पर घूमते मवेशियों की वजह से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं, जिससे जन धन की हानि होती है। गोधन योजना के तहत गौठान बना है, जहां मवेशियों की देख-रेख और उसका संरक्षण हो सके। लोगों ने इस अभियान की तारीफ की थी, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से ये अभियान औपचारिकता मात्र ही रह गया है।
सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा
नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भी सड़कों पर मवेशियों के जमावड़ा लग रहता है जिससे आने-जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोका छेका पुराने समय से ग्रामीण परिवेश के हिस्सा रहा है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के सुस्त रवैया और लापरवाही के कारण मवेशी आज सड़कों पर है। यह बेहतर योजना है इसमें अगर सक्रियता दिखाए तो यह सबके लिए लाभकारी होगा, लेकिन इस योजना से न तो जनप्रतिनिधि को मतलब है नही प्रशासन को कोई लेना देना।
यातायात प्रभावित
सड़क पर मवेशियों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़क पर विचरण कर रहे इन मवेशियों के कारण आए दिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन इस ओर न प्रशासन का और न कोई संगठन ध्यान दे रहा है। अगर इस पर नियंत्रण नहीं हुआ तो मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे न केवल पशुधन की क्षति होगी, बल्कि राहगीरों को जान माल नुकसान होगा।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …