अंबिकापुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। क्रेडिट कार्ड में जारी सेवा निरस्त करने व ओटीपी पूछकर अंबिकापुर निवासी एक व्यक्ति से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 84 हजार 208 रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अमित कुमार जायसवाल शहर के भट्टी रोड का रहने वाला है। वह कोतवाली में 30 मार्च 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल पर फोन किया था और क्रेडिट कार्ड में जारी सेवा को निरस्त कराने की बात बोलकर ओटीपी पूछा। इसके बाद मरे खाते से 84 हजार 208 रुपए ऑटनाइन ठगी हो गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस को साइबर सेवल से तकनिकी जानकारी मिलने पर पुलस की संयुक्त टीम ने दिल्ली जाकर ठगी में शामिल दिल्ली से नीति बडेरा पिता स्व. दीपक बडेरा उम्र 24 साल निवासी सी-9 प्लॉट नम्बर 57 मुखराम गार्डन थाना तिलक नगर पश्चिम दिल्ली, पूजा पिता अनूप कुमार उम्र 24 साल निवासी 72 ए नवयुग लॉक विष्णु गार्डन तिलक नगर पश्चिम दिल्ली को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जानकारी मिली थी। उनकी तलाश संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिल्ली में रहकर किया जा रहा था। जो संयुक्त पुलिस चितन पासी आत्मज प्रदीप पासी निवासी न्यू गोविंदपुरा थाना कृष्णानगर पूर्वी दिल्ली, पारस ठाकुर आत्मज महेश कुमार ठाकुर उम्र 27 साल निवासी रामनगर दिल्ली, राहत चौधरी आत्मज दशरत चौधरी उम्र 32 साल निवासी पटपडग़ंज पूर्वी दिल्ली थाना मधुविहार नई दिल्ली, मो. ईमरान आत्मज महफुज अली उम्र 27 साल निवासी सैनिक इन्कलेव मोहन गार्डन थाना रनहौला उाम नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रामनगीना यादव, सउनि अलंगो दास, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, संतोष गुप्ता, आर अनुज जायसवाल, जितेश साहू, मनीष सिंह, जयदीप सिंह, अमरेश सिंह, सुधीर सिंह शामिल रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …