अंबिकापुर,@संजीवनी 108 के पायलट इमरजेंसी सेवा के नाम पर मरीज के परिजन से मांगते हैं रुपए

Share

अंबिकापुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 2 मरीज को रायपुर ले जाने के नाम पर संजीवनी 108 के दो पायल द्वारा 2 हजार रुपए की मांग की गई है। यह मामल सोसल मीडया पर वायरल हो रहा है। जब यह मामला सामने आया तो अस्पताल के जिम्मेदारों ने मामले को संज्ञान में लिया और पायलट से पूछताछ की तो वह मरीज के परिजन से रास्ते में खाना के रुपए में रुपए मांगने की बात स्वीकार की। गौरतलब है कि रविवार की शाम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से दो गंभीर मरीजों को रायपुर रेफर किया गया था। दोनों मरीजों को हेड इंयूरी थी। यहां से मरीजों को अगर रेफर किया जाता है तो उन्हें रायपुर ले जाने के लिए संजीवनी 108 की सुविधा दी जाती है। दोनों मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच एंबुलेंस के दोनों पायलटों ने मरीज के परिजन से संपर्क कर रायपुर छोड़देने के बदले रुपए की मांग की। पायलटों ने परिजनों से दो-दो हजार रुपए की मांग की थी। जब इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को हुई तो तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और मरीज और पायलट से संपर्क किया गया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले का वीडियो भी बनवाया है। वीडियो में पायलट खाने के रुपए में रुपए मांगने की बात स्वीकार किया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply