अंबिकापुर@सडक दुर्घटना में बोरवेल चालक की मौत

Share

अंबिकापुर,18 जून 2023 (घटती-घटना)। सोनवाही जंगल में 16 जून की देर रात को ट्रक ने वोरवेल वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना में वेरवेल के चालक सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने वोरवेल के चालक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बाजारू एक्का पिता रामप्रसाद एक्का उम्र 50 वर्ष सूरजपुर जिले के जयनगर का रहने वाला था। वह वोरवेल वाहन चलाता था। 16 जून की रात को बाजारू चार अन्य लोगों के साथ वोरवेल वाहन को लेकर कोइलीजोर से लटोरी जा रहा था। रात करीब 1.30 बजे सोनवाही जंगल में ट्रक क्रमांक यूपी 78 डीएन 4525 के चालक ने लावारवही पूर्वक वाह चलाते हुए वोरवेल वाहन को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में वोरवेल के चालक बाजारू व सुमेश्वर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची संजीवनी 108 से दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने बाजारू को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुमेश्वर का इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply