Breaking News

चिरमिरी@महापौर तुंहर द्वार जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आगाज

Share

विधायक महापौर ने वार्डवासियों की सुनी समस्याएं,मौके पर निदान का दिया निर्देश
चिरमिरी,17 जून 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम चिरमिरी के प्रत्येक वार्डो में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, पेयजल, विधुत लाइन विस्तारीकरण जैसे सड़क, पानी, साफ़-सफ़ाई युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिलाने, ग़रीबी रेखा की श्रेणी में जीवन यापन-यापन करने वाले हितग्राहियों को प्राथमिकता राशनकार्ड का लाभ दिलाने के उद्देश्य से शुक्रवार को चिरमिरी के वार्ड क्रमांक-01 साजापहाड़ सामुदायिक भवन में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, नगर निगम महापौर कंचन जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह व नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में महापौर तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें बढ़-चढ़कर हितग्राहियों ने हिस्सा लिया और अपनी मुलभुत समस्याओं से उपस्थित अथितियों को अवगत कराया और निदान की मांग की।
जानकारी के अनुसार इस एक दिवसीय शिविर में मुख्य रूप से वन अधिकार पट्टा, पेयजल की समस्या को लेकर आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कुल 73 आवेदन पत्रों में 4 शिकायत और 69 वन अधिकार पट्टा, पेयजल और विद्दुत लाइन के विस्तारीकरण हेतु वन अधिकार पट्टा के पूर्व में प्राप्त 115 आवेदन पत्रों में 84 आवेदन पत्रों की जाँच हो जाने औऱ शेष आवेदन पत्रों का 15 दिवस के भीतर वन अधिकार पट्टा देने हेतु विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया । साथ ही विद्दुत समस्या के निराकरण हेतु विद्दुत लाइन विस्तारीकरण का कार्य आगामी 19/07/2023 को भूमिपूजन पश्चात कार्य प्रारंभ होने की जानकारी दी गई। इसके अलावा वार्ड के कुओं औऱ हैंडपंप की मरम्मत 03 दिवस के भीतर कराने हेतु जल प्रभारी को निर्देशित किया गया । इस बड़ी पहल के दौरान नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, नगर निगम के ई.ई. बी.के. सिंह, राजस्व अधिकारी चंद्राकर, स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, जल प्रभारी विजय बधावन व वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ जनसमस्या निवारण शिविर मे΄ 135 आवेदन प्राप्त,37 आवेदन का स्थल पर निराकरण

Share @ विधायक भईयालाल राजवाड़े ने चौपाल लगाकर लोगो की समस्याए΄ सुनीस΄ब΄धित अधिकारियो΄ को ल΄बित …

Leave a Reply