अम्बिकापुर/उदयपुर@16 लाख आवास का पैसा लेप्स करने वाले कांग्रेसियो को अपने गाँव में घुसने मत देनाःज्योतिनंद दुबे

Share


भाजपा का अम्बिकापुर विधानसभा लाभार्थी सम्मेलन उदयपुर में सम्पन्न

अम्बिकापुर/उदयपुर, 17 जून 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी का अम्बिकापुर विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन सीता बेन्गरा उदयपुर में भाजपा जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व ओ बी सी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी व पूर्व नगर निगम सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि जब चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनता है तो वो गाँव गरीब किसान की चिंता करता है । आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि गरीब मां की कोख से जन्मा बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है । हम आज मोदी सरकार के 09 साल की बेहतरीन उपलçधयों का हिसाब देने आये हैं । कांग्रेसियों को चुनौती है आकर हमसे बहस कर लें । आगे उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओ के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों के आवास के लिए करोडो रुपये छाीसगढ़ भेजे परन्तु छाीसगढ़ की भूपेश सरकार ने राज्य का अंश नहीं देकर पैसे को लेप्स करा दिया । 16 लाख प्रधानमंत्री आवास का पैसा लेप्स कराने वाले कांग्रेसियों को अपने गाँव में घुसने मत देना । आप अम्बिकापुर विधानसभा में भाजपा का विधायक बनाओ आपका प्रधानमंत्री आवास हम बनायेंगें । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में जान जाने की नौबत थी लेकिन ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी मोदी जी ने देश के वैज्ञानिको के साथ मिलकर कोरोना का टीका बनवाया तथा मुफ्त में देशवासियों को टीका लगवाकर करोड़ों लोगों की जान बचा ली । उन्होंने देशवासियों को न केवल विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभ पहुचाया बल्कि देश तथा देश की सीमाओ को सुरक्षित करने का काम भी बखूबी किया ।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि देश का ऐसा कोई परिवार नहीं है जिसको मोदी सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ न मिला हो । छाीसगढ़ में भी 15 साल तक जब भाजपा की सरकार थी तब भी हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए योजनायें बनाकर उनको लाभ दिया । गरीबों की भूख की चिंता कर डॉ. रमन सिंह ने 01 रूपए किलो चावल योजना की शुरुवात की जिससे छाीसगढ़ के गरीब वर्ग के खाने की चिंता दूर हुई । इस अवसर पर पूर्व ओ बी सी प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले से दिए अपने पहले भाषण में कहा था कि मुझे माताओ बहनों की इज्जत की खातिर हर घर में शौचालय बनवाना है, जिसने गरीबी देखी है वही गरीबो का दर्द समझता है । आगे उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर विधायक टी. एस. सिंहदेव पर हमला करते हुए कहा कि बाबा कहते फिर रहें है कि मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा, अरे बाबा आपको भाजपा में बुला कौन रहा है, और आपको क्यों स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है?
इस अवसर पर पूर्व नगर निगम सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि मोदी जी ने देश में गरीबों का जनधन खाता फ्री में खुलवाया ऐसा पहले किसी सरकार ने नहीं किया । उन्होंने किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 रुपये सालाना किसानों को दिया । ऐसा भी पहले किसी सरकार ने नहीं किया, इसलिए कांग्रेसियो के झांसे में नहीं आना है, जो भी करेंगे मोदी जी ही करेंगें । लाभार्थी सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, आलोक दुबे राजेश अग्रवाल, विकास पाण्डेय, मधुसूदन शुक्ला, अभिषेक शर्मा, गोपाल सिन्हा, कैलाश मिश्रा, राजेन्द्र जायसवाल, राधेश्याम ठाकुर, दिनेश साहू तथा अनिल सिंह ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों का सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने तथा आभार प्रदर्शन उदयपुर मण्डल महामंत्री प्रबोध सिंह ने किया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मजुषा भगत, मधु चौदहा, मनोज गुप्ता, सन्तोष दास, रुपेश दुबे, राज बहादुर शास्त्री, मुनेशवर राजवाड़े, राम प्रवेश पाण्डेय, रामकेश्वर राजवाड़े, दीपक तोमर, जन्मजय मिश्रा, सन्तोष जायसवाल, चन्द्रबसु यादव, मनोज सोनी, मयंक जायसवाल, रिंकू सिंह, प्रियंका चौबे, नीलम राजवाड़े, कमलेश तिवारी, बृजेश चतुर्वेदी तथा अनुराग अम्बस्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply