बैकुण्ठपुर@श्रमिक नेता योगेश मिश्रा अपने जन्म दिवस पर रक्तदान करने का सिलसिला रखा जारी

Share

  • श्रमिक नेता योगेन्द्र मिश्रा व उनके 31 साथियों ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन व विश्व रक्त दाता दिवस
  • श्रमिक नेता योगेंद्र मिश्रा अब तक 30 बार कर चुके हैं रक्तदान

बैकुण्ठपुर,16 जून 2023 (घटती-घटना)। सहक्षेत्र कटकोना में कार्यरत कर्मचारी व श्रमिक नेता हमेशा सबके सुखदुख में शामिल होते है और वह अपने खुद का जन्मदिन प्रत्येक वर्षो के भांति इस वर्ष भी रक्तदान कर मनाया। संयोगवश इनका जन्म दिन व रक्तदान दिवस दोनों ही एक ही दिन पड़ता है और वह प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिन पर जरूरतमंदों के लिये रक्तदान कर अगल अंदाज में अपना जन्म दिन मनाते है। इस बार भी श्रमिक नेता योगेन्द्र मिश्रा व उनके साथीयों ने रक्तदान किया, अभी तक योगेंद्र मिश्रा ने करीब 30 बार रक्तदान कर चुके है। श्रमिक नेता योगेन्द्र मिश्रा सदैव ही अपने साथ-साथ दूसरे की चिंता करते है यही वजह है कि अपने जन्म दिन पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान किया और उनके इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिये उनके साथी भी रक्तदान दिवस में रक्तदान महादान के परम्परा को जीवित रखे हुये है। ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित कर योगेन्द्र मिश्रा व उनके 31 साथियों ने 31 युनिट रक्तदान किया। यही वजह है कि योगेन्द्र मिश्रा क्षेत्र के लिये प्रेरणास्त्रोत बने हुये है उनकी इसी समाज सेवा,जनकल्याणकारी सोच की वजह से प्रत्येक वर्ष उनके साथ रक्तदान करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। शैलेश शिवहरे अपनी पूरी टीम देवराहा बाबा सेवा समिति के साथ रक्तदान शिविर एस.ई.सी.एल डिस्पेंसरी बैकुण्ठपुर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं को जूस पिलाया एवं साथ ही योगेन्द्र कुमार मिश्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेसित किये, देवेन्द्र तिवारी भी रक्त दाताओं से मिलकर उन्हें इस नेक कार्य रक्तदान करने पर शुभकामनाएं दिए और साथ ही योगेन्द्र कुमार मिश्र को जन्मदिन की बधाई दिए।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 जून विश्व रक्त दाता दिवस के शुभ अवसर पर एसईसीएल बैकुण्ठपुर क्षेत्र के तत्वधान में कोयला मजदूर सभा बैकुण्ठपुर क्षेत्र के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन एसईसीएल डिस्पेंसरी बैकुण्ठपुर में दिनांक 14.06.2023 को किया गया था, जिसमें रक्त दाताओं के द्वारा 31 यूनिट रक्तदान किया गया, शिविर का उदघाटन बी.एन. झा महाप्रबंधक बैकुण्ठपुर क्षेत्र ने किया, रक्तदान शिविर को आयोजित करने में डॉ.सरकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय चिकित्सालय चरचा डॉ.ए.के.बिराजी डॉ.चिकंजुरी जिला हॉस्पिटल बैकुंठपुर एवं उनकी लड बैंक की पूरी टीम कोयला मजदूर सभा बैकुण्ठपुर क्षेत्र के अध्यक्ष हरी यादव एवं महामंत्री योगेन्द्र कुमार मिश्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही, रक्त दान शिविर को सफल करने में कार्मिक प्रबंधक गौरव दुबे, वी.एस. ओझा, डॉ. रोहित कुमार एवं उनकी पूरी टीम साथ ही कोयला मजदूर सभा बैकुण्ठपुर क्षेत्र के विभिन्न यूनिट से आये हुए पदाधिकारी झिलिमिली अध्यक्ष दिनेश शर्मा कटकोना अध्यक्ष अजय सिंह चरचा वेस्ट अध्यक्ष अशोक निर्मलकर क्षेत्रीय मुख्यालय अध्यक्ष आशीष शुक्ला चरचा ईस्ट सचिव ज्ञानेंद्र पांडेय चरचा वेस्ट सचिव महेश कुमार क्षेत्रीय मुख्यालय सचिव आराधना सैमुएल, देवेंद्र जायसवाल, विनोद शुक्ला, रमेश मिश्र, जुबेर अली, अंकित शर्मा, सौरभ दुबे, मुकेश कुमार, इसानुल, दीपक सिंह, राजकुमार, कृष्णा राजवाड़े, शनि सिंह, राकेश यादव, भोले, विक्की सावरे, शनि, भूपेंद्र सिंह फिरंगी, अज्जू सेन, टिमटिम, धर्मेंद्र, अभय सिंह छोटू, आदि की उपस्थिति मे रक्तदान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मेरे एक यूनिट रक्त से किसी के प्राण बच सके तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है
श्री मिश्रा ने बताया कि मुझे अच्छा लगता है कि मैं प्रत्येक वर्ष अपना रक्त दान कर किसी जरूरतमंद का सहयोग करूं यदि मेरे एक यूनिट रक्त से किसी के प्राण बच सके तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है,मेरे जन्म दिन के लिये। इसी सोच के साथ मैं प्रत्येक वर्ष अपने साथ अपने साथियों को भी प्रेरित करता हूं कि विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान दान कर पून्य के भागीदार बनें और अपना मानव जीवन को सफल बनायें।
इन्हों ने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालों में योगेन्द्र कुमार मिश्रा, देवेंद्र कुमार जायसवाल, के.एस. अली, मुकेश कुमार, दीपक सिंह, आनंद राम राजवाड़े, जयप्रकाश साहू, इसानुल हक, कृष्णा कुमार राजवाड़े, अमन सिंह, .संजू साहू, गौरव दुबे,मंतोष देवांगन, मिथलेश, महेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, अजय कुमार, राजकुमार, भोले, हीरालाल साहू, राम कुमार, राम कुमार, अनिल कुमार, अखिलेश, .अनिल कुमा, मेला राम, भोला सिंह, पुन्नी राम , राजकुमार, ओमप्रकाश सिंह,शिव नारायण सिंह, विनोद शुक्ला, ओमप्रकाश केवट भूपेंद्र, राकेश चक्रधारी, केशव साहू।


Share

Check Also

स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …

Leave a Reply