कच्छ@गुजरात के बाद राजस्थान में तूफान का अलर्ट

Share


एनडीआरएफ की टीम तैनात;दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश
कच्छ,16 जून 2023(ए)।
चक्रवात बिपरजॉय के कारण गुजरात के कई इलाकों में तेज हवा के कारण पेड़ उखड़ गए। कई लोग घायल हुए हैं। गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब बिपरजॉय राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है।
बिपरजॉय तूफान का असर दिल्ली में भी देखने को मिला। दिल्ली में शुक्रवार दोपहर तेज हवा के साथ बारिश हुई।
अरब सागर से 10 दिन पहले उठा बिपरजॉय तूफान गुरुवार शाम गुजरात के कच्छ में जखाऊ पोर्ट से टकरा गया। बिपरजॉय की वजह से गुजरात के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। तेज हवा के चलते जखाऊ और मांडवी में कई पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए।
पिता-पुत्र की मौत
भावनगर जिले में बाढ़ के खड्ड में फंसी अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई। वही, देवभूमि द्वारका में पेड़ गिरने से तीन लोग घायल भी हुए हैं। तूफान अभी 13-14 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। तूफान की वजह से आज भी कच्छ, द्वारका और जामनगर में तेज हवा के साथ बारिश हुई।
बिपरजॉय तूफान का असर गुजरात के साथ ही अब राजस्थान और दिल्ली एनसीआर तक नजर आने लगा है। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की एंट्री के बाद बाड़मेर में बारिश तेज बारिश शुरू हो गई है। प्रशासन की टीमें खतरे वाले गांव को खाली करा रही हैं। तूफान के कारण प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली और सिरोही में सबसे ज्यादा खतरा है।
बाड़मेर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। भारी बारिश के कारण कलेक्ट्रेट सहित सड़कों पर पानी भर गया है। एसडीआरएफ मौके पर राहत बचाव में जुट गई है। बाड़मेर में प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। बचाव टीमें गांवों को खाली करवा रही हैं।
राजस्थान के साथ दिल्ली एनसीआर में भी झमाझम बारिश शुरू हो गई है। वहीं इन दोनों राज्यों के अलावाउत्तर प्रदेश समेत बाकी उत्तर भारत के राज्यों में घने बादल छा गए हैं। इन सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply