अंबिकापुर,@कैडेंस एकैडमी ऑफ डिजाइन,इंटीरियर डिजाइन की शाखा अम्बिकापुर में प्रारंभ

Share

अंबिकापुर, 15 जून 2023 (घटती-घटना)। डिजाइन फैशन और इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में दी जाएगी शिक्षा कैडेंस एकैडमी ऑफ डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में कैडेंस एकैडमी नागपुर की शाखा का उद्घाटन छाीसगढ़ में पहली बार अंबिकापुर गुदरी चौक में किया गया। इस इंस्टीट्यूट से छात्र अपने डिजाइन फैशन और इंटीरियर डिजाइन के क्षेत्र में भविष्य को गढ़ सकते हैं। कैडेंस एकैडमी नागपुर के द्वारा डायरेक्टर आयुष गुप्ता को अंबिकापुर शाखा की फ्रेंचाइजी सौंपी गई। आयुष गुप्ता ने बताया कि इस क्षेत्र में रोजगार के अच्छे आयाम हैं। जिस शिक्षा के लिए अंबिकापुर सरगुजा क्षेत्र के लोगों को दूर जाना पड़ता था अब वह सुविधा अंबिकापुर शहर में प्राप्त हो जाएगी। मैं आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। केडेंस एकादेमी ऑफ डिज़ाइन, फैशन और इंटीरियर डिज़ाइन शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम है। यह विस्तार अकादमी की योग्यता शिक्षा और रचनात्मक प्रतिभा को पूरे देश में विकसित करने की एक और मील की गवाही है। कैडेंस एकैडमी शाखा अंबिकापुर के उद्घाटन समारोह में राकेश गुप्ता , अनिल सिंह मेजर ,ललन सिंह , द्वितेंद्र मिश्रा, त्रिलोक कपूर। कुशवाहा, संजय संजय अंबेस्ट , प्रशांत त्रिपाठी ,एचएस जयसवाल, आई पी गुप्ता कैलाश दीक्षित, दिलीप राय, कमलेश सोनी, अजय चतुर्वेदी, दीप्ति अरोरा, शिवानी बंसल, अजय गुप्ता सहित कैडेंस अकैडमी केंद्रीय शाखा नागपुर के अधिकारी और अंबिकापुर शहर के सैकड़ों वरिष्ठ जन शामिल थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply