रामानुजनगर,@सहकारी समिति के हड़ताल से किसान खाद बीज हेतु चिंतित

Share


खाद-बीज ना मिलने से परेशान किसान लगा रहे है समिति के चक्कर
रामानुजनगर,14 जून 2023 (घटती-घटना)। रामानुजनगर सहकारी समिति के प्रबंधक वर्क कर्मचारियों के हड़ताल के कारण किसानों को खाद बीज समय पर नहीं मिल पाने से किसान चिंतित हैं] बरसात आने में कुछ ही दिन बाकी है कहीं -कहीं पर पानी बरस रहा है और किसान खेती की तैयारी में जोरों से लगे हैं किसान रोज सहकारी समियों का चक्कर लगाया जा रहा है। परंतु सहकारी समिति में ताला लटकने कारण से किसानों को हताश हो कर बैरंग खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। छ0ग0 प्रदेश सहकारी समिति संघ के अह्वान पर 1 जून से रामानुजनगर क्षेत्र के सहकारी समितियों के साथ पूरे छाीसगढ़ के सहकारी समिति प्रबंधक कर्मचारी अपने तीन सूत्रीय मांग सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारीयों का नियमतीकरण किया जावे्र सरकारी कर्मचारीयों की भा¸ति वेतन प्रदान किया जावे, सहकारी समितियों में सीधी भर्ती बंद कर कार्यरत कर्मचारीयों का समायोजन किया जावे की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। सभी सहकारी समितियों के कर्मचारीयों के हड़ताल के कारण सहकारी समितियों में पंजीकृत किसानों को खाद बीज केसीसी के लिए सहकारी समितियों का चक्कर लगा लगा कर परेशान है खेती किसानी काम सामने आ गया है। बरसात व मानसून आने वाला है किसान खेती के लिए जमीन की जोताई के खरपतवार के साथ धान मक्का ]दलहन व अन्य फसलों के बोआई की तैयारी कर रहे हैं परंतु सहकारी समितियों कर्मचारीयों के हड़ताल के वजह से समय पर खाद् बीज केसीसी की सुविधा नहीं मिल पाने की वजह से फसलों बोआई में देरी हो सकती है। अगर प्रशासन स्तर पर किसानों की असुविधा को दूर करने के लिये सहकारी समितियों कर्मचारीयों बहाली नहीं की गई या फिर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है तो किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या है।क्योंकि क्षेत्र के 98 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर हैं ]खेती बाड़ी कर जीवन यापन कर रहे हैं। इन किसानों के सामने खाद बीज के लिए सबसे बड़ी समस्या बन रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply