कोरबा,14 जून 2023 (घटती-घटना)। विश्व रक्तदान दिवस 14 जून पर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर कोरबा कलेक्टर संजीव झा, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे,सीएसईबी डिस्ट्रीयूशन के डी.ई.अनुपम सरकार सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने रक्तदान किया । इस दौरान कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने बताया के जिले में थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों, कैंसर मरीजों, रक्त अल्पता से ग्रसित गर्भवती महिलाओं समेत अनेक मामले में जरूरतमंदों को रक्त की कमी बनी रहती है, जिसे पूरा करने के लिए रक्तदान अति आवश्यक है जिसके मद्देनजर 14 जून 2023 को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है । रक्तदान से कोई कमजोर नहीं होता, जबकि रक्तदान से कई तरह का फायदा होते है सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान वह महादान है जिसके दान मात्र से एक व्यक्ति को नया जीवन मिल सकता है । इस रक्तदान कार्यक्रम में जिला मेडिकल कॉलेज के टीम ने सहयोग करते हुए लगभग 60 यूनिट रक्त प्राप्त किया ,जिसको जिला अस्पताल के सुपुर्द कर दिया जाएगा जिससे की वहां आए जरूरतमंद मरीजों को आवश्यकता आने पर आसानी लड ग्रूप के आधार पर आसानी से रक्त उपलध कराया जा सके । इस रक्तदान शिविर के दौरान ‘ओ’ नेगेटिव और ‘बी’ नेगेटिव जैसे रेयर ग्रूप वाले रक्त दाताओं ने भी इस शिविर के माध्यम से रक्तदान किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …