लखनपुर@जामासाह बाबा के दरगाह में 15 जून को आयोजित होगी कव्वाली प्रोग्राम

Share


लखनपुर,13 जून 2023 (घटती-घटना)।लखनपुर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के नजरिए से आयोजित होने वाले कव्वाली प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार कर लिया गया है
बीते सालों की तरह इस साल भी ग्राम बंधा जूनाडीह स्थित हज़रत जामाशाह रह0 अलैहिस्सलाम के दरगाह में सालाना उर्स शरीफ़ (कव्वाली) का कार्यक्रम रखा गया है। मुकर्रर प्रोग्राम के मुताबिक 14 जून को चादर पोशी एवं मिलाद शरीफ़ तथा 15 जून को कव्वाली प्रोग्राम आयोजित होगी। जाने माने मशहूर सूफियाना कव्वाल असलम मोकर्रम साबरी सहारनपुर यूपी एव सुफियाना कव्वाला शीबा परबीन कानपुर यूपी के द्वारा कव्वाली का शानदार मुकाबला पेश किया जाएगा। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि टी 0 एस 0 सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री छाीसगढ़ शासन विशिष्ट अतिथि डॉ0 प्रीतम राम विधायक लुन्डरा, शफीअहमद, आदित्येश्वर शरण सिंह देव, संरक्षक उर्स कमेटी अजीत प्रसाद सिंह देव वरिष्ठ कांग्रेसी,, तथा उर्स कमेटी के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह देव होंगे। सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायत बंधा एवं जूनाडीह के पंचायत प्रतिनिधि उर्स कमेटी के संरक्षक मनोनीत सदस्य गण शरीक होंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply