लखनपुर@लोसगी में पंचायत स्तरीय डिजिटल कैम्प अयोजित

Share


लखनपुर,13 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर के निर्देशानुसार बिहान योजना के डीपीएम सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लोसंगी में विाीय समावेशन अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु डिजिटल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लोसंगी, कटिंदा ,बगडेवा, लोसंगा, रेमहला, मांजा, चोडेया , तुरगा, तूंगा, पोड़ी, केनापारा, कुन्नी, सकरिया, सेलरा , लिपिंगी के हितग्राही व समूह की महिलाए शामिल हुए। जहा डिजिटल कैंप में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना आयुष्मान कार्ड योजना बैंक संबंधित केवाईसी अकाउंट ओपनिंग , पेंशन वितरण, सुकन्या समृद्धि योजना,संबंधित अन्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही समूह का खाता खोलना, केवाईसी का संधारण करना स्वयं सहायता समूह का नवीनीकरण की प्रगति पर भी विशेष ध्यान देने दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बैंक सखी श्रीमती बालेश्वरी यादव के द्वारा 30 हितग्राहियों का 117500 का जमा निकासी एवं बैंक सखी पंकज सिंह द्वारा 5 हितग्राहियों का रू.20200 जमा निकासी किया गया। इस काम में बड़ी संख्या में हितग्राही व समूह की महिलाएं मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply