रायपुर@शराब घोटाला मामले में शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को विशेष अदालत लाया गया

Share


रायपुर,13 जून 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा फिर से एक बड़ी कार्रवाई की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार ईडी ने आज एक शराब ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार किया है। उसका बयान दर्ज करने के बाद उसे विशेष अदालत में पेश करने के लिए लाया गया।
सूत्रों की माने तो ईडी ने आज अरविंद सिंह नामक शराब ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार किया है। पीएमएलए एक्ट-50 के तहत उसका बयान दर्ज करने के बाद उसे विशेष अदालत में पेश करने के लिए विशेष अदालत लाया गया। बताया जाता है कि ईडी ने शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को इसके पूर्व भी समंस जारी किया था। ईडी ने आज अरविंद सिंह को भिलाई से तब गिरफ्तार किया, जब वह एक पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होने पहंुचा था। ईडी के अनुसार छत्तीसगढ़ में बिकने वाली शराब में नकली होलोग्राम लगाकर बेचा गया, जिसका कोई रिकार्ड नहीं है। इस तरह से राज्य सरकार को करीब 2 हजार करोड़ रूपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। ईडी का दावा है कि इसके पीछे मास्टर माइंड अनवर ढेबर है, लेकिन ईडी का यह भी कहना है कि इतने बड़े गेम प्लान में वह अकेला नहीं हो सकता, जब तक उसे ऊपर से पूरा सपोर्ट न मिला हो। बहरहाल ईडी ने एक बार फिर से इस मामले में अपनी जांच और कार्रवाई तेज कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply