जम्मू कश्मीर@जम्मू कश्मीर सहित पंजाब,हरियाणा और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके महसूस हुए

Share


कार्यालयों से बाहर निकल आए कर्मचारी
जम्मू कश्मीर ,13 जून 2023 (ए)।
भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप मोबाइल एप के अनुसार, दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया। इसका केंद्र जम्मू संभाग का जिला डोडा बताया गया है, जो कि छह किलोमीटर गहराई में था। रिक्टर स्केल पर भूचाल की तीव्रता 5.4 रही है। डोडा, जम्मू, उधमपुर, पुंछ, श्रीनगर समेत प्रदेश के कई जिलों में धरती की कंपन महसूस की गई। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। ऐसे में कई लोग घर और कार्यालयों से बाहर निकल आए।
भूकंप के चलते भद्रवाह में आर एंड बी विभाग की इमारत को नुकसान पहुंचा है। इमारत के कई कमरों में दरारें आ गई हैं। और कई कमरों से ईंट-सीमेंट आदि अलग होकर नीचे जा गिरे हैं। विभाग में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से भवन को नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कई कमरे क्षतिग्रस्त हुए हैं। उधर, डोडा के घट इलाके में भूकंप के बाद धूल भरी आंधी चली। वहीं, डोडा में कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। कई स्कूलों में अभिभावक खुद ही अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए पहुंच गए।
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।
रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply