- संवाददाता –
अंबिकापुर,12 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस को शहर के कबाड़ गोदामों में चोरी के समान खपाए जाने की सूचना पर सरगुजा पुलिस ने शहर के कबाड़ कारोबारियों के गोदाम में कार्रवाई की है। आईजी राम गोपाल गर्ग एसपी सुनील शर्मा के निर्देशन में कबाड़ गोदामों की सघन चेकिंग कर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे 4 विशेष टीम का गठन किया गया सभी विशेष टीम का प्रतिनिधित्व पुलिस राजपत्रित अधिकारियो द्वारा करते हुए कबाड़ गोदामों पर दबिश देकर छापेमार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 20 सदस्यीय 4 विशेष पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की रूप रेखा तैयार कर शहर के अलग अलग स्थानों पर मौजूद कबाड़ गोदामों पर एक साथ छापेमार कार्यवाही करते हुए कबाड़ गोदामों की सघन जांच की गई कबाड़ गोदामों मे रखे संदेहास्पद सामानो के सम्बन्ध मे व्यवसायियों से पूछताछ किया गया जो कारोबारियों द्वारा उक्त कबाड़ के सम्बन्ध मे आवश्यक वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जो कबाड़ के अवैध/चोरी होने की आशंका पर उक्त सामानो के सम्बन्ध मे वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु व्यवसायियों को नोटिस देकर कबाड़ गोदामों को सील करने की कार्यवाही की गई हैं।
इन गोदामों को किया गया सील
फारुख कबाड़ी नावागढ़ अंबिकापुर, फिरोज कबाड़ी दरिमा, गोलू सोनी बिलासपुर चौक, संतोष जायसवाल बंगाली चौक उक्त सभी कबाड़ गोदामों को सरगुजा पुलिस द्वारा वैधानिक दस्तावेज प्राप्त होने तक की अवधि के लिए सीलबंद करने की कार्यवाही की गई हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकशुभम तिवारी,उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, भूपेश सिंह,संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक विपिन तिवारी, छत्रपाल सिंह, आरक्षक प्रविंद्र सिंह, अनुग्रह तिर्की एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …