- संवाददाता –
अंबिकापुर,12 जून 2023 (घटती-घटना)। क्रेडिट कार्ड शाखा का अधिकारी बताकर शहर के गांधीनगर थाना निवासी एक महिला के मोबाइल पर फोनकर झांसे में लेकर 1 लाख 44 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया जैनीफर लकड़ा साकिन नमनाकला गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 18 फरवरी 23 को प्रार्थिया को एक अज्ञात महिला द्वारा फ़ोन कर स्वयं को सम्बंधित बैंक की क्रेडिट कार्ड शाखा की अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड मे जारी सेवाओ में बदलाव कराने की बात बोलकर झांसे मे लेकर ओटीपी भेजकर प्रार्थिया से 1लखा 44 हजार रुपये की ठगी कर ली गई हैं, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। पता-तलाश के दौरान आरोपियों के संबंध में साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शेखपुरा बिहार भेजी गई थी, जो संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियो द्वारा अपना नाम सुनील कुमार पिता मुरारी प्रसाद उम्र 27 निवासी गोपायीचक थाना सकसोहरा जिला पटना बिहार, संतोष पासवान पिता रामबृक्ष पासवान उम्र 30 निवासी सरईया थाना जयरामपुर जिला शेखपुरा बिहार, राजकुमार पासवान पिता गोगु पासवान उम्र 27 वर्ष निवासी सरईया थाना जयरामपुर जिला शेखपुरा बिहार, उाम पासवान पिता बीरबल पासवान उम्र 22 निवासी सरईया थाना जयरामपुर जिला शेखपुरा बिहार का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर प्रार्थिया को झांसे मे लेकर क्रेडिट कार्ड का ओटीपी लेकर 1 लाख 44 हजार की ठगी कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के कजे से 8 नग मोबाइल, 7 नग एटीएम, 3 नग सीम एवं 1 नग पैन कार्ड, 4 नग आधार कार्ड बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक भारद्वाज सिंह, निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा, उप निरीक्षक अनीता आयाम, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक अंशुल शर्मा अनिल परिहार, दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, अमृत सिंह, अरविंद उपाध्याय, रमेश राजवाड़े, सुयश पैकरा शामिल रहें।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …