मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी निष्पक्ष कार्यवाही में क्यों कतरा?
-रवि सिंह-
मनेंद्रगढ़,11 जून 2023 (घटती-घटना)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एमसीबी जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा दिनांक 27/04/2023 उप सरपंच, ग्राम पंचायत साल्ही के द्वारा रोजगार सहायक बैजनाथ सिंह के विरूद्ध कई बार कार्यवाही होने के बाद भी लंबे समय से एक स्थान पर पदस्थ रहने के कारण एक सप्ताह के भीतर हटाया जाने हेतु विवश होकर घेराव, चक्काजाम धरना किया जाएगा। के संबंध में दिनांक10/05/2023 मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया था!
जिसमें पंचायत साल्ही विषयांतर्गत 12/05/2023 को ग्राम पंचायत भवन साल्ही में जांच हेतु सभी को बुलाया गया था। किन्तु 10 पंचों क विरूद्ध मात्रा 03 पंच उपसरपंच सहित उपस्थित हुए शेष अन्य पंच अनुपस्थित रहें एवं उपसरपंच के द्वारा सूचना विलम्ब से मिलने एवं सरपंच के रिश्तेदारों के समक्ष बयान दर्ज कराने के संबंध में लिखित आपçा दर्ज कराई गई है। पुनः दिनांक 18/05/2023, दिन- गुरूवार समय – प्रातः 11:00 बजे पुनः कार्यालय भवन ग्राम पंचायत साल्ही में उपस्थित होने हेतु सचिव ग्राम पंचायत साल्ही सरपंच, उपसरपंच समस्त पंचगण एवं रोजगार सहायक को व्यक्तिगत सूचित कर उपस्थित हुए जिससे उक्त जांच के संबंध में पृथक-पृथक बयान लिया गया जा सके। बयान कार्रवाई 18/05/2023 को हो गया जिसकी विवेचना अधिकारियों से बात करने पर जानकारी मिली आदेश हमारे पक्ष में हो गया है। जनपद पंचायत अधिकारी सीईओ हस्ताक्षर होना है। हस्ताक्षर करने में क्यों विलंब कर रहे हैं। लगता है प्रशासन में सी ई ओ का किसी का दबाव है अगर ऐसा है। वे खुलकर बोले भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास न करें आज दिनांक 08/06/2023 समय 2-3:00 बजे के बीच मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मुलाकात हुई। सामने आज 5:00 बजे का समय दिया गया था आपको आदेश 5:00 बजे शाम को मोबाइल में भेज दिया जाएगा, दिनांक 09/06/2023 दिन समय 12:00 जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने हमसे कहा आज आदेश जारी कर दिया जाएगा। लेकिन प्रेस मीडिया आनंद शर्मा द्वारा गत दिवस जनपद सीईओ महोदय से बात हुई तो उनका कहना है। अभी इसमें समय लगेगा मैं प्रेस मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन तक बात पहुंचा रहा हूं। जनपद पंचायत अधिकारी निष्पक्ष कार्यवाही करने में बाधा उत्पन्न हो रहा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने फैसला कर ही लिया था। जनपद कार्यालय का घेराव किया जाएगा। मनेंद्रगढ़ नगर अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा जनपद पंचायत घेराव की जरूरत नहीं है। पार्टी तीन बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपेंगे आनंद शर्मा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से भूख हड़ताल धरना में बैठने का निर्णय लिया है एमसीबी जिला सभी कार्यकर्ताओं के साथ रहेंगे सोमवार को कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन का का प्रारूप बनाया जाएगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …