Breaking News

नई दिल्ली@लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिल्ली पुलिस ने खड़े किए हाथ

Share


दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को शहर के किसी जेल में रखने से किया इंकार
नई दिल्ली,11 जून 2023 (ए)।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में हाथ खड़े कर दिए। दिल्ली पुलिस ने अर्जी लगाकर कहा है कि दिल्ली की कोई जेल इस गैंगस्टर के लिए सुरक्षित नहीं है। तिहाड़ जेल के अधिकारी चाहते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब या राजस्थान की जेल में रखा जाए। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसके लिए पटियाला कोर्ट में याचिका भी दायर की है क्योंकि उसके ज्यादातर मामले उन्हीं राज्यों में दर्ज हैं।
विरोधी गिरोहों के बीच संघर्ष तिहाड़ जेल में एक बड़ी समस्या बन गया और हाल ही में इस जेल के अंदर बिश्नोई के एक सहयोगी की हत्या कर दी गई। बिश्नोई पर पहरा देने के लिए अतिरिक्त बलों की लागत अधिक होती है। वहीं दिल्ली की कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस कस्टडी 14 जून तक बढ़ा दी है।
ऐसे में तिहाड़ जेल के अधिकारियों का तर्क है कि लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल ले जाना चाहिए क्योंकि उसके खिलाफ ज्यादातर मामले पंजाब और राजस्थान में दर्ज हैं। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस उसे उन राज्यों में दर्ज मुकदमों के सिलसिले में उन राज्यों में ले गई थी। अलग-अलग राज्यों की पुलिस द्वारा उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने का सिलसिला जारी है, लेकिन लौटने के बाद उसे तिहाड़ जेल में रखा जा रहा है।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल में डालने की गुहार लगाते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जेल प्रशासन के मुताबिक हृढ्ढ्र द्वारा गुजरात ले जाने से पहले बिश्नोई बठिंडा जेल में बंद था। यहां से उन्हें 17 अप्रैल 2023 को एनआईए कोर्ट में पेश करने के लिए दिल्ली लाया गया। उस दिन देर होने के कारण उसे तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दिया गया।
इसके बाद फिर 18 अप्रैल को लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया गया। उसके बाद एटीएस गुजरात उसे पूछताछ के लिए गुजरात ले गई। फिर 25 मई को उन्हें दिल्ली लाया गया, जिसके बाद उन्हें मंडोली जेल में रखा गया है. लॉरेंस बिश्नोई को मंडोली की जेल नंबर 15 में रखा गया है। यह एक हाई-सिक्योरिटी सेल है। इसकी सुरक्षा के लिए जेल स्टाफ के अलावा आईटीबीपी और अन्य पुलिस बल को तैनात किया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने अदालत से इस मामले में समाधान निकालने का अनुरोध किया है, क्योंकि बिश्नोई को रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. जिस पर खर्चा भी ज्यादा होता है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ जेल प्रशासन उन्हें पंजाब या राजस्थान की किसी जेल में शिफ्ट करना चाहता है।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply