जलगांव @जलगांव में धारा 144 लागू

Share


जलगांव के मंदिर में तोड़फोड़ के बाद हिंसक भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव,धारा 144 लागू
जलगांव ,10 जून 2023
(ए)। महाराष्ट्र के जलगांव के अमलनेरा दो समुदाय आपस में भिड़ गए। मारपीट और पत्थरबाजी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की, पर उपद्रवी और उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। इलाके में धारा 144 लागू है. पुलिस की कई टीमें शहर की गलियों में गश्त कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, हिंसा में 4 पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद में हिंसा शुरू हुई।
अमलनेरा में दीवार पर एक समुदाय के कुछ बच्चे पेशाब कर रहे थे, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध जताया. शुरू में तो मामूली कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग हाथापाई करने लगे.मारपीट की घटना शुक्रवार रात 10 बजे के करीब हुई है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अमलनेरा शहर से 34 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, अगले दो दिनों तक शहर में कर्फ्यू लगाया गया है. अब किसी तरह की शहर में कोई अप्रिय घटना की खबर नही है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply