लखनपुर@69 वर्षीय वृद्ध की फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश,शादी की खुशी मातम में तदील,जांच में जुटी पुलिस

Share


लखनपुर,10 जून 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा में शनिवार की सुबह 69 वर्षीय वृद्ध की फांसी के फंदे पर झुलती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे पर लटके शव को ग्रामीणों की मदद से उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवनाथ कंवर पिता स्वर्गीय सुधु कंवर उम्र 69 वर्ष ग्राम जजगा थाना लखनपुर निवासी 9 जून दिन शुक्रवार की शाम से बिना बताए कहीं चला गया था परिवारजनों के द्वारा खोजबीन की गई परंतु कुछ पता नहीं चला खोजबीन के दौरान 10 जून दिन शनिवार की सुबह घर से 2 किलोमीटर दूर आम पेड़ में शिवनाथ कंवर का फांसी के फंदे पर झूलते लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं शादी की खुशी मातम में बदल गई। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक अनवर अली पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया। शव को कजे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया। बताया जा रहा है कि मृतक शिवनाथ कंवर पिछले 2 वर्षों से पथरी के बीमारी से परेशान था। घर में शादी का माहौल था। घरवालों को बिन बताए शिवनाथ कंवर शुक्रवार की शाम को घर से निकला था। शनिवार की सुबह शव मिलने से शादी की खुशी मातम में तदील हो गई। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक व्याप्त है फिलहाल लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply