अंबिकापुर,@शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने सरगुजा पुलिस का अभियान जारी

Share


अंबिकापुर,10 जून 2023 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर कर जनसुविधा अनुरूप करने, मुख्य सड़को पर चारपाहिया वाहनो को बेतरतीब पार्किंग कर सड़क जाम करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर साइन बोर्ड, बैनर फ्लेक्स एवं सामान लगाकर पार्किंग को बाधित करने वाले संचालको पर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला , प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व मे यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त पुलिस टीम गत दिवस देर शाम शहर के मुख्य मार्ग घड़ी चौक से लेकर देवीगंज रोड, सदर रोड, स्कूल रोड पर संयुक्त कार्यवाही की गई। सुगम यातायात अभियान के तहत मुख्य सड़को पर चारपाहिया वाहनों को बेतरतीब पार्किंग करने वाले वाहन चालकों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर बैनर फ्लेक्स एवं सामान लगाकर पार्किंग छेत्र को जाम करने वाले संचालको पर सख़्ती के साथ चालानी कार्यवाही करते हुए बैनर फ्लेक्स बोर्ड को जप्त किया गया, साथ ही यातायात के नियमो का उल्लंघन कर अमानक साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात कामता सिंह दीवान, सहायक उप निरीक्षक सचित श्रीवास्तव सहित यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी, एवं नगर निगम की उड़ानदस्ता टीम शामिल रही।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply