बैकुण्ठपुर,@पटवारी संघ की हड़ताल जायज,सरकार मांग पूरी करे:देवेन्द्र तिवारी

Share

सरकार के अडि़यल रवैये से ग्रामीणजन भी परेशान

बैकुण्ठपुर,09 जून 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिपं सदस्य देवेंद्र तिवारी ने आज पटवारी संघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी हड़ताल का समर्थन उनके मंच पर जाकर किया। प्रेमाबाग में जिले के पटवारी अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।
श्री तिवारी ने कहा जिस प्रकार मैदानी इलाकों में पटवारियों को कार्यों की जिम्मेदारी दी गयी है,उस प्रकार उनके स्तर के अन्य राज्य कर्मचारियों की तुलना में पटवारियों का वेतनमान व ग्रेड पे उचित नहीं है। पटवारी संघ ने 2400 के स्थान पर 2800 का ग्रेड पे मांगा है जो उचित है। सरकार को उनकी मांगें पूरी करना चाहिए। इसी प्रकार राजस्व निरीक्षक के पद पर पटवारियों की पदोन्नति की मांग भी कर्मचारी हित में है। इसलिए उनकी यह मांग भी सही है। मैदानी इलाकों में कार्य करने में सुविधा की दृष्टि से संसाधन एवं नेट भाा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा और भी जो मांगें है वह सभी कर्मचारियों के हित में हैं।इसलिए सरकार इन सभी मांगों को पूर्ण करे और शीघ्र ही पटवारियों को कार्य मे आने का आह्वान करे।
एस्मा का आदेश हठधर्मिता
श्री तिवारी ने हड़ताल को कुचलने के लिए एस्मा लगाने के निर्णय को हठधर्मिता एवं कर्मचारी विरोधी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जितने भी कर्मचारियों को अपने जन घोषणा पत्र में इस सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, उनके साथ धोखा किया है। यह सरकार कर्मचारी और किसान विरोधी है। यह सरकार छाीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाने पर आमादा है। सभी वर्ग को इस सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने की जरूर है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply