अंबिकापुर,09 जून 2023 (घटती-घटना)।संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर के आईवीएफ सेंटर के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सप्ताह भर चलने वाले निःशुल्क निःसंतान निवारण शिविर प्रारंभ किया गया। शिविर के पहले दिन 38 दंपतियों ने इसका लाभ उठाया। अस्पताल की आईवीएफ इंचार्ज एवं संचालिका डॉ श्रीमती लता गोयल फर्टिलिटी एक्सपर्ट ने उपस्थित दंपतियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए और निःसंतानता से जुड़ी बीमारियों के आधुनिक उपचार के बारे में सुझाव दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ सुशीला गोयल ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि संकल्प हॉस्पिटल में एक छत के नीचे सभी आधुनिक उपचार उपलब्ध है। नेत्र रोग, स्त्री रोग, अस्थि रोग, मेडिसिन, सामान्य एवं लैप्रोस्कोप सर्जरी, शिशु एवं बाल्य रोग तथा कैंसर की जांच एवं उपचार अत्याधुनिक उपकरणों एवं तकनीकियों से किया जाता है। निसंतान दंपतियों के लिए आधुनिक आईवीएफ सेंटर है, यहाँ से समुचित उपचार लेकर घर में बच्चे की किलकारियां सुनने का सुख प्राप्त कर सकते हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …