अंबिकापुर,09 जून 2023 (घटती-घटना)। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नर्मदापुर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर उसके शव को कुएं में डाल दिया था। वहीं आरोपी साक्ष छुपाने के लिए घटनास्थल पर खून के धबे भी मिटा दिए थे। वह इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी व मृतक की जान पहचान थी। आरोपी मृतक से कुछ दिन पूर्व उधार के रूप में 5000 रुपए लिए थे। जो वापस नहीं कर रहा था। उधार के रुपए वापस मांगने के लिए मृतक आरोपी के घर अक्सर जाया करता था। इससे आरोपी को अच्छा नहीं लगता था। घटना दिवस 4 जून को मृतक आरोपी के घर रुपए मांगने गया था इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी लाठी-डंडे वह कुल्हाड़ी से उस पर प्राणाघात हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 जून को ग्राम चिखलाडीह नर्मदापुर के स्थानीय ग्रामीणों ने गांधीनगर पुलिस को जानकारी दी थी की वहीं के एक घर से रात में चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। सूचना मिलते ही सीएसपी स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में गांधीनगर पुलिस की टीम नर्मदापुर गांव पहुंचकर उक्त मकान का निरीक्षण किया। वहां जमीन व दीवारों पर खून के छींटे मिले थे, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने देखा कि खून के छींटों को मिट्टी से लिपाई कर मिटाया गया था।
इसके बाद पुलिस ने आसपास सर्चिंग की तो घटनास्थल से कुछ दूर खेत में स्थित कुएं में एक युवक की लाश मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसके गले व पैर में रस्सी बंधी थी तथा शरीर में पत्थर भी बंधा हुआ था। वहीं शव पर चोट के निशान भी थे। मृतक की पहचान बिहार के गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केनार निवासी सुधीर साव पिता स्व. राजेंद्र साव 38 वर्ष के रूप में की गई थी। वह वर्तमान में अंबिकापुर के बौरीपारा में रह रहा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। विवेचना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो कथन में मामले के संदेही संजीव दास उफऱ् संचू पनिका आत्मज स्व. बंटेश्वर दास उम्र 26 वर्ष साकिन चिखलाडीह नर्मदापुर को दिनांक 4 जून को रात के समय खेत के तरफ से आते देखना बताया गया था एवं संदेही घटना दिनांक से अपने घर से फरार था आरोपी के घर मे खून के छींटे एवं धबे भी प्राप्त हुए थे, जो विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक से आरोपी का पुराना जानपहचान था मृतक सुधीर साव का घर आना जाना भी हुआ करता था, आरोपी मृतक से कुछ दिनों पूर्व उधार मे 5000 रुपये लिया था, जिस पैसे को मांगने के लिए मृतक घर आ जाता था, घटना दिनांक 4 जून को मृतक सुधीर साव आरोपी संजीव दास से अपने उधार मे दिए हुए रुपये मांगने आरोपी के घर आया हुआ था उसी दौरान रुपये आज देने की जिद पर विवाद होने पर आरोपी द्वारा मृतक को डंडे एवं टांगी से सर एवं अन्य जगहों पर मारकर हत्या कारित करना स्वीकार किया हत्या पश्चात शव को कंधे मे ढोकर दूर खेत स्थित कुएं के पास ले जाकर रस्सी एवं पत्थर से बांधकर कुएं मे फेकना स्वीकार भी स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त डंडा, टांगिया एवं घटना के दौरान पहना हुआ पैंट जप्त किया गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर उप निरीक्षक अनीता आयाम, उप निरीक्षक विजय दुबे,महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, ओरधान आरक्षक मनोज मालवीय, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय, प्रविन्द्र सिंह, ऋषभ सिंह, अनिल सिंह, अजय तिवारी, मान सिंह, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।
