युवती का युवक से एकतरफा प्रेम बना युवती के मौत का कारण
कुसमी,08 जून 2023 (घटती-घटना)। थाना अंतर्गत भुलसीकला ग्राम के आमरदरहा जंगल में चार दिन पूर्व एक अज्ञात युवती का शव लहुलुहान हालत में जंगल में मिली थी,जिसकी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है,दरसल इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही पुलिस को घटने की जानकारी मिली तो कुसमी थाने की पुलिस ने जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक को अवगत कराया गया जहां वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन पर एसडीओपी रितेश चौधरी थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव का देखा शव खुन से लथपथ के साथ शव पत्थर से कुचला हुआ मिला पुलिस ने शव का पहचान भुलसीकला के तेतरटोली निवासी सरस्वती गोड उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई, पुलिस ने विवेचना शुरू की और संदिग्ध लोगो का कॉल डिटेल खघाला और लोगो से पुछताछ भी किया तो मामले में संदिग्ध प्रदीप यादव नाम युवक के बारे पुलिस को पता चला एसडीओपी रितेश चौधरी और कुसमी पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक से बारीकी से पूछताछ की तो उसने बताया कि युवती ने उसे 2 जून के दिन अचानक से फोन करके कहा कि तुम शासकीय हाईस्कूल भुलसीकला में पढ़ाई करने के बाद मुझे भुल गए हो मैं तुमसे मिलना चाहती हुं,फिर उसी दिन शाम 7 बजे युवती ने गढ़वा टोली पहाड़ में प्रदीप यादव से मिलने लगती है और मिलकर कहती है की मैं तुम्हे स्कूल के समय से ही बहुत पसंद करती हूं,मुझे तुमसे शादी करनी है मैं तुम्हारे घर रहूंगी तब प्रदीप ने कहा कि मैं तुमसे प्यार नही करता हूं न ही तुमसे शादी करूंगा और न ही अपने घर ले जाऊंगा इतना कहते हुए प्रदीप अपने घर वापस जाने लगा फिर इसके घर के समीप घुकाटोंगरी जंगल के पास युवती उसके पीछे पीछे जबरजस्ती पहुंचकर कहती है मैं तुमको चाहती हूं मुझे तुम्हारे घर में ही रहना है ,फिर 20 वर्षीय प्रदीप के बार बार समझाने मना करने के बाद भी मृतिका नही मानने लगी है तो प्रदीप को कुछ समझ नही आता है की वह क्या करे और गुस्से से आग बबुला हो गया और जंगल में पड़े पत्थर को उठा कर युवती के सिर गर्दन सहित शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वार करने लगा जब युवती खुन से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई तब युवक ने पत्थर से उसका सिर कुचल कर अपने घर चल दिया,पुलिस टीम ने चार दिनों की विवेचना उपरांत युवती की हत्या के जुर्म में अमरपुर ग्राम के घुझरिया निवासी प्रदीप यादव के खिलाफ अपराध क्रमांक 31/23 धारा 302 भदवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है ,कुसमी पुलिस टीम के चार दिनों की लगातार प्रयास से इस हत्या के मामले का पुलिस प्रदाफास करने में सफलता प्राप्त की,कार्यवाही के दौरान एसडीओपी रितेश चौधरी,थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा, सउनि प्रकाश तिर्की,प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा,आरक्षक संजय साहू,चंद्रसाय, मुलधर पैकरा शामिल रहे।गौरतलब है की एसडीओपी रितेश चौधरी ने बताया कि कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 25 दिनों के भीतर तीन बड़े बड़े अपराध सामने आई थी जिनमे 15 लाख की चोरी , गोविंदपुर अनुरंजन केरकेट्टा हत्याकांड ,सरस्वती गोड की हत्या में पुलिस तत्परता से कार्यवाही करते हुए सफलता अर्जित की है,।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …