अंबिकापुर@वसुधा महिला मंच की मासिक बैठक में कई कार्यक्रमों को लेकर की गई चर्चा

Share


अंबिकापुर,08 जून 2023 (घटती-घटना)। वसुधा महिला मंच की मासिक बैठक सरगुजा शिल्प, त्रिकोण चौक पर संरक्षिका डॉ. पुष्पा सोनी एवं वरिष्ठ सदस्य संतोष पांडेय की उपस्थिति में हुई। संयोजिका वन्दना दाा ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जन शिक्षण संस्थान से जरूरतमन्दों के लिए सिलाई प्रशिक्षण, छह माह का प्रमाणपत्र परीक्षा का शुभारंभ किया जाएगा। नए शिक्षण सत्र में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने, जरूरतमंद बालिकाओं को वसुधा सामग्री वितरण करेगी। प्रति माह अंतिम रविवार को सरगुजा शिल्प में चार बजे से बैठक होगी। इस मौके पर वर्तमान में ग्वालियर में रह रही सदस्य आशा थोराट का सभी ने स्वागत किया, जो यहां नहीं रहते हुए भी हमेशा वसुधा के हर आयोजन में सहयोग करती हैं। सभी ने उनका इसके लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में जया तिवारी, मिलन शर्मा, रीता अग्रवाल, अनुभा डबराल, बलविंदर टुटेजा, ज्योति द्विवेदी, सरिता भाटिया, रश्मि गुप्ता, चैती अग्रवाल, लीला बंसल, हिना परवीन, तनुश्री मिश्रा, नीलू गुप्ता, नमिता चावला का सराहनीय योगदान रहा। बैठक में आय-व्यय का हिसाब भी दिया गया। जिनका सहयोग नहीं मिलता है, एवं जो सदस्य वसुधा के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते है उन्हें, सदस्यता से मुक्त करने का निर्णय लिया गया। आगामी बैठक जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply