सूरजपुर, 07 जून 2023 (घटती-घटना)।विप्र समाज द्वारा निर्मित शिव परशुराम मन्दिर के मूर्ति स्थापना के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन भगवान भोले नाथ व परशुराम जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई जिससे पूरे दिन परशुराम धाम आचार्यो के मंत्रों से पूरा धाम गुंजायमान रहा। पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।शोभा यात्रा के दौरान भजन कीर्तन का दौर भी चलता रहा।शोभा यात्रा परशुराम धाम से शुरू होकर माता कर्मा चौक, मेनरोड हनुमान मंदिर से महँगाव चौक से होते हुए वापस परशुराम पहुँचा। शोभा यात्रा में अम्बिकापुर, कोरिया सहित जिले भर से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल थे। रात में रतजगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पूरी रात चले भजन में श्रद्धालु मग्न रहे।
परशुराम चौक …..!
दूसरी ओर नमदगिरी रिंग रोड में परशुराम चौक पर विधिवत पूजा अर्चना कर परशुराम चौक का बोर्ड लगा कर नामकरण किया गया।इस दौरान भी बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
आज समापन व भंडारा
तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन होगा इसके पहले भगवान भोलेनाथ,माता पार्वती,गणेशजी की व भगवान परशुराम जी मूर्ति स्थापना करी जाएगी।ततपश्चात भण्डारे व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
