नईदिल्ली@बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक पूरी होगी जांच

Share


डब्ल्यूएफआई चुनाव 30 जून तकः अनुराग ठाकुर
नईदिल्ली,07 जून2023 (ए)।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ करीब एक महीने से आंदोलनरत पहलवानों की बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक चली। करीब 6 घंटे तक चली बैठक के बाद पहलवानों ने फैसला किया कि अब 15 जून तक आंदोलन स्थगित रहेगा। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि (विरोध कर रहे) पहलवानों से काफी सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने मांग की है कि जांच (डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों पर) पूरी की जाए और 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए।
साथ ही पहलवानों ने अनुरोध किया कि 3 कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जाए। कुश्ती महासंघ की एक आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता एक महिला करेगी। अनुराग ठाकुर ऐलान किया कि डब्ल्यूएफआई के चुनाव 30 जून तक होंगे।
बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं,अनुराग ठाकुर के घर पहलवानों की बैठक जारी
कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवानों में शामिल बजरंग पूनिया खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे हैं। उनके साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी हैं। यही नहीं साक्षी मलिक भी खेल मंत्री के घर पर मुलाकात के लिए पहुंची हैं। हालांकि, इस मुलाकात से पहले पहलवानों ने साफ कर दिया है कि उन्हें बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है।
दरअसल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया था। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर बताया था, मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले 3 जून यानी शनिवार की रात पहलवानों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
इसके बाद 5 जून को बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी अपनी नौकरी पर वापस लौट गए थे। हालांकि, पहलवानों ने साफ कर दिया था कि जब तक महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलता, वे आंदोलन जारी रखेंगे।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply