अंबिकापुर@भाजपा महिला मोर्चा ने भगवानपुर में स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान में की तालाबंदी

Share


अंबिकापुर,07 जून 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सरगुजा जिलाध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह के नेतृत्व में भगवानपुर में स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान बंद करके पोस्टर लगाया और कांग्रेस के पूर्ण शराबबंदी के वायदे को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर फुलेश्वरी सिंह ने कहा प्रदेश की भूपेश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी का वादा हाथ में गंगा जल लेकर, कसम खाकर महिलाओं से किया था। इन्होंने कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो हम छाीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करेंगे, लेकिन सरकार अपने वादा से मुकर रही है। प्रदेश में शराब को लेकर दो हजार करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। भूपेश सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है और जनता के पैसे को लूट रही है। महिला मोर्चा सरगुजा ने भूपेश सरकार से मांग की है कि आपने जनता से जो पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, उसको पूरा करें और जनता के रुपये को जनता के हित में छाीसगढ़ के खजाने में वापस किया जाए। इस दौरान विकास पाण्डेय, विजय व्यापारी, विश्वविजय सिंह तोमर, अरुणा सिंह, संजीव वर्मा, सोनू तिग्गा, अनुराग शुक्ला, अभिषेक सिंह, सोलु सिंह, विकास गुप्ता, रश्मि जायसवाल, प्रियंका चौबे, रजनी बिंद, सीमा कश्यप, संगीता सोनी, अंजली, रेणु उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply