क्या राजधानी बन रहा है शराबियों का अड्डा

Share

-सोनू कुमार-
रायपुर,05 जून 2023 (घटती-घटना)।
राजधानी में लगातार प्रशासन होटल एवं अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन अवैध कार्यों को रोकने में प्रशासन पूर्ण रूप से असफल होता दिखाई दे रहा है। अगर आपको 10.00 बजे के बाद शराब पीनी है तो आप व्हीआईपी रोड जा सकते हैं रात 10.00 बजे के बाद से सुबह 5.00 बजे तक व्हीआईपी रोड की रात रंगीन होती है वहां आपको अनेक प्रकार के नशीले पदार्थ मिल जाएंगे एक तरफ प्रशासन और एक तरफ नशीले पदार्थ बेचने वाले लोग….
सवाल नंबर 1.. क्या प्रशासन को उनके कारनामों के बारे में पहले से जानकारी है।
सवाल नंबर 2.. अगर जानकारी है नहीं है तो प्रशासन बैठकर के क्या कर रही है।
सवाल नंबर 3 क्या प्रशासन खुद चाहती है कि इन ठिकानों पर मिलने वाले अनेक प्रकार के नशीले पदार्थ को बंद नहीं करना है।
सवाल नंबर 4 क्या नशीले पदार्थ वाले और प्रशासन के बीच कोई सांठगांठ है।
क्या इस तरह बनेगा बच्चों का भविष्य
जिस प्रकार से नाबालिक बच्चे इन नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं क्या आने वाले समय में इन बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है माता और पिता लाखों रुपए खर्च करके इन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ प्रशासन नशीले पदार्थ को लेकर मौन है…।
जिस तरीके से कांग्रेस के काल में आज छोटे-छोटे बच्चों को नशीले पदार्थों की जो लत लग रही है वह पूर्ण रूप से गलत है सरकार और प्रशासन को प्रदेश हित में कार्य करना चाहिए ना कि कांग्रेस पार्टी के हित में कार्य करना चाहिए भूपेश बघेल अपने भाषणों में कहा था कि गड़बो नवा छत्तीसगढ़ अगर यह ही नवा छत्तीसगढ़ है तो ऐसा छत्तीसगढ़ हमें नहीं चाहिए पूर्ण रूप से हम अवैध शराब गांजा अनियमित संचालित होटल एवं कार्यों का घोर विरोध करते हैं
नरेश पिल्ले
भाजयुमो माना मंडल अध्यक्ष
हम किसी को लत नहीं लगा रहे हैं हमने तो 100 प्रकार के शराब दुकानों को बंद किया है और सर्वे के मुताबिक 25 प्रतिशत जनता ने तो शराब पीना बंद कर दिया है बाकी जो समस्याएं रेस्टोरेंट्स में आ रही है तो हम आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी इस कार्य में 24 घंटे 12 महीने कार्य कर है लेकिन कुछ कुछ घटनाएं जो सामने आती है उसके लिए हम प्रशासन को भी बताते शासन को भी बताते हो और उसके तहत कार्रवाई भी होती है लेकिन यह जो नशे का कारोबार छत्तीसगढ़ में पिछले 15-20 वर्षों से चल रहा है वह 1 दिन में बंद नहीं हो सकता लेकिन एक दिन बंद जरूर होगा हम सब युवा कांग्रेसी और कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुहिम को चला रहे हैं
अंशुल मिश्रा
प्रवक्ता युवा कांग्रेस


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply