अंबिकापुर,05 जून 2023 (घटती-घटना)। श्री साईं बाबा आदर्श स्नातकोार महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आईक्यूएसी और इको क्लब के तत्वावधान में पौधरोपण के साथ विशेष व्याख्यान हुआ। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने प्राध्यापकों, विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर हरियाली के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने व्याख्यान का प्रारम्भ करते हुए कहा कि हम जिस पर्यावरण, परिवेश में रहते हैं, उसे स्वस्थ, स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। जल-जंगल-जमीन के प्रति हम जितना जवाब देह होंगे, हमारी विरासत, अगली पीढ़ी उतना ही समृद्ध होगी। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि संतुलित विकास से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है। विनाश की कीमत पर विकास नहीं होगा। संधारित विकास ही हमारा लक्ष्य है। लाइफ साइंस फेकेल्टी के डीन अरविन्द तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पृथ्वी के प्रत्येक प्राणि का संरक्षण पर्यावरण संरक्षण से ही सम्भव है।
संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग के पूर्व डीन प्रोफेसर मधुर मोहन रंगा ने पर्यावरण की चुनौतियां और उसके समाधान की योजना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा जलवायु, मौसम, पर्यावरण पर ही निर्भर है। कटते वन, सूखती नदियां, बढ़ता प्लास्टिक प्रदूषण, रासायनिक प्रदूषण, हवाओं में घुलते कार्बन डाई आक्साइड, शोर अब संकट बनते जा रहे हैं। जल और जंगल के बचाव से ही सभी प्राणियों को अच्छा पर्यावरण मिल पाएगा। उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह रिसाइकिल तो हो रहा है लेकिन इसका समाधान, निस्तारण नहीं हो पा रहा है। 2023 के पर्यावरण दिवस की थीम है, प्लास्टिक प्रदूषण से समाधान। उन्होंने विज्ञान के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए पर्यावरण के क्षेत्र में वेट लैंड, दलदल, वन्य प्राणि प्रजातियों पर शोध के लिए आह्वान किया। जंगल मैन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एकल प्रयास से जल-जंगल-जमीन को बचाया जा सकता है। व्याख्यान के दौरान समस्त विद्यार्थी एवं विषय विशेषज्ञ ऑनलाइन जुड़े रहे। इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन फेकेल्टी के डीन अध्यक्ष राकेश सेन, फिजीकल साइंस फेकेल्टी के डीन शैलेष देवांगन, डॉ. अजय कुमार तिवारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …