कुसमी,@आनंद जायसवाल की क्रिकेट टीम कुसमी रायल ने जीत लिया फाइनल का मैच का मुकाबला,आतिशबाजी कर मनाया खिलाडि़यों ने जीत का जश्न

Share


कुसमी,04 जून 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के छोटे से कस्बे कुसमी में चल रहे क्रिकेट लीग मैच प्रतियोगिता 2023 का फाइनल मैच जीत का खिताब आनंद जायसवाल की टीम कुसमी रॉयल्स ने अपने नाम किया,दरअसल कुसमी लीग क्रिकेट मैच प्रतियोगिता आदित्य बिरला ग्रुप हिंडाल्को कम्पनी के सौजन्य से रात्रिकालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय युवकों से मिलकर 10 मई से हाईस्कूल मैदान में कराया जा रहा था ,इस प्रतियोगिता में 10 टीमो ने हिस्सा लिया था कुल 16 खिलाडि़यों का एक- एक टीम बनाया गया था जिसमे कुल 160 खिलाडि़यों का चयन इस प्रतियोगिता में किया गया था, इस क्रिकेट मैच में आनन्द जायसवाल की टीम कुसमी रॉयल्स,डॉ रोहित बखला की टीम रॉयल्स चैलेंजर्स कुसमी,शाबीर अली की टीम कुसमी कैपिटल,अरुण एक्का और अमित कुमार की टीम कुसमी किंग्स,मो.जफर अली एवं मो.साकिब अली की टीम कुसमी इंडियस,मो. नईमुद्दीन की टीम कुसमी सुपर किंग, मो.जावेद रहमानी की टीम कुसमी टाइटन्स,मुरारी गुप्ता की टीम कुसमी नाईट राइडर्स,राजेश्वर गुप्ता की टीम सनराइजर्स कुसमी,मो.मुजाहिद की टीम कुसमी सुपर जायंटस ने भाग लिया था,सभी 10टीमों ने इस प्रतियोगिता में अपने जोहर दिखाए जिसमे आनंद जायसवाल की टीम कुसमी रॉयल्स और अरुण एक्का अमित भगत की टीम कुसमी किंग्स ने लीग मैच में अच्छा खेल का प्रदर्शन कर फाइनल मैच में पहुंचे,और शनिवार की रात फाइनल मैच का मुकाबला रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि की तौर कुसमी एसडीओपी रितेश चौधरी,थाना प्रभारी सुनिल केरकेट्टा,हिंडालको से विजय मिश्रा,राजेश घोष, भूतपुर्व विधायक डॉ सोहन लाल पहुंचे जहां पर अतिथियों के द्वारा दोनो ही टीम के खिलाडि़यों से परिचय कराई गई तत्पश्चात एसडीओपी रितेश चौधरी ने टास कराई जिसमे कुसमी किंग ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया , खेल का शुभारंभ सभी खिलाड़ी अतिथि गण मैदान में खड़े होकर राष्ट्रगान गाकर की,फिर मैच आरंभ हुआ जिसमे कुसमी किंग्स ने शानदार 12 ओवरों में 112 रन का लक्ष्य कुसमी रॉयल्स टीम के सामने रखा,और फिर निक्कू भगत मुकेश यादव ने कुसमी रॉयल्स के लिए बैटिंग की शुरुवात की जिसमे कुसमी रॉयल्स की टीम के खिलाडि़यों ने चौके छक्के लगाकर अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर 2गेंदों में 8 विकेट से फाइनल का मुकाबला जीत लिया , जीत के बाद कुसमी रॉयल्स के खिलाडि़यों ने मैदान में नाचते झुमते आतिशबाजी करते हुए जीत की खुशियां मनाई,कुसमी क्रिकेट लीग मैच 2023 के मुकाबले में पहला स्थान कुसमी रॉयल्स रही जिसे 25 हजार ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया, उपविजेता कुसमी किंग्स को 15 हजार ट्राफी,प्रतियोगिता तीसरा स्थान कुसमी सुपर किंग्स को 11 हजार और चतुर्थ स्थान रॉयल्स चैलेंजर को 5 हजार एक सौ रूपये से सम्मानित किया गया, वही पार्षद रोशन एक्का के द्वारा फाइनल मैच में 21 सौ रूपये मेन ऑफ द मैच रहे निक्कु भगत को सम्मानित किया गया ,वही इस प्रतियोगिता मैच में कुसमी रॉयल्स के लिए निक्कु भगत ने काफी अच्छा खेल खेला मेन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया, इस खिलाड़ी ने प्रतियोगिता मैच के दौरान के एक 12 ओवर की मैच में मात्र 43 गेंदों में सतक लगाते हुए 105 बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने ।इस प्रतियोगिता मैच को सफल बनाने के लिए कुसमी के व्यापारियों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिन्हे आयोजकर्तायो के द्वारा फाइनल मैच होने के बाद सम्मानित भी किया गया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply