चुनाव आयोग ने तय की समय सीमा
रायपुर,04 जून2023 (ए)। छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच चुनावी राज्यों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी कर दिया है। तीन वर्ष से एक ही जगह पर डटे अधिकारियों को हटाया जाए। आयोग ने स्थानांतरण-पदस्थापना की डेडलाइन 31 जुलाई 2023 तय कर दी है।
सूत्रों की मानें तो इसके लिए मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है। बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम व तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित है। लिहाजा अब पांच महीने का समय बचा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
राज्य सरकारों को 31 जुलाई तक हर हाल में ऐसे में अफसरों के तबादले के लिए डेडलाइन जारी की है। इस आदेश का पालन कर जानकारी भी भेजने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछली बार विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान भी आयोग द्वारा इस तरह के निर्देश जारी किएगए थे। पिछली बार अक्टूबर में चुनाव की घोषणा हुई थी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …